0

इंदौर में युवती का पीछा कर बनाया दोस्ती का दबाव: हिंदू जागरण मंच के साथ युवती पहुंची थाने; आरोपी पर मामला दर्ज – Indore News

इंदौर के विजय नगर इलाके में एक 22 वर्षीय युवती ने निजी कंपनी में काम करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया। युवती का आरोप है कि आरोपी युवक, जो पहले उसकी सहकर्मी था, लगातार उसका पीछा कर दोस्ती बनाने का दबाव बना रहा था।

.

पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी आयान खान के खिलाफ छेड़छाड़, पीछा करने और धमकाने का मामला दर्ज किया। युवती ने बताया कि 2021 में एक कंपनी में काम करते हुए आयान ने उसका नंबर लिया और बात करने की कोशिश की। जब वह महसूस करने लगी कि वह कुछ गलत चाहता है, तो उसने बातचीत बंद कर दी। इसके बाद, आयान ने उसे परेशान करना जारी रखा और जब उसने दूसरी नौकरी की तलाश की, तब भी वह पीछा करता रहा।

21 दिसंबर को जब युवती ऑफिस से घर लौट रही थी, तब आरोपी ने रास्ते में उसे रोका और हाथ पकड़कर बात करने की कोशिश की। डर के कारण युवती ने अपने परिवार को घटना बताई, जिन्होंने हिंदू जागरण मंच के मानसिंह परमार से मदद ली। इसके बाद, आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की।

#इदर #म #यवत #क #पछ #कर #बनय #दसत #क #दबव #हद #जगरण #मच #क #सथ #यवत #पहच #थन #आरप #पर #ममल #दरज #Indore #News
#इदर #म #यवत #क #पछ #कर #बनय #दसत #क #दबव #हद #जगरण #मच #क #सथ #यवत #पहच #थन #आरप #पर #ममल #दरज #Indore #News

Source link