ये है मामला
नगर निगम के हवा बंगला जोन की टीम बिजलपुर इलाके में अतिक्रमण हटाने गई थी। कार्रवाई के बाद टीम मवेशियों को वाहन में ले जा रही थी। इसी बीच बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर लोग पहुंच गए। इन लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हमलावरों ने नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी बबलू कल्याणे और उनकी टीम के साथ बदसलूकी की। वहीं बबलू कल्याणे को जमीन पर गिराकर पीटा गया।
कल फिर 5 हजार करोड़ का कर्ज ले रही मोहन सरकार, 6 महीने में 9वीं बार कर्जदार
नगर निगम आयुक्त का बयान
इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम की सुरक्षा प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। टीम ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का पालन किया, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।’ वहीं नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने बताया है कि बजरंग दल द्वारा इस हमले में नगर निगम के तीन कर्मचारी भी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। आयुक्त ने मवेशियों को हातोद भेजने की बात कही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।
Source link
#करसमस #क #दन #एमप #म #भर #बवल #नगर #नगम #क #टम #पर #बजरग #दल #न #कय #हमल #जन #पर #ममल #Bajrang #Dal #attacked #Municipal #Corporation #team #Christmas
https://www.patrika.com/indore-news/bajrang-dal-attacked-municipal-corporation-team-on-christmas-2024-19261676