0

Samsung Galaxy M16 5G, Galaxy F16 5G के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा

Samsung बाजार में कथित तौर पर Galaxy M16 5G और Galaxy F16 5G पर काम कर रहा है। Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy F16 5G को वाई-फाई एलायंस, BIS और गीकबेंच समेत कई ऑनलाइन लिस्टिंग में देखा गया है। हाल ही में दोनों डिवाइस के रेंडर सामने आए हैं, जिससे डिजाइन और फीचर्स का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Samsung Galaxy M16 5G और Galaxy F16 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Samsung Galaxy M16 5G Specifications

एंड्रॉइड हेडलाइंस द्वारा शेयर किए गए रेंडर के अनुसार, Galaxy M16 5G में एक पिल शेप का रियर कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें तीन वर्टिकली एलाइंड सेंसर होंगे। मॉड्यूल के बाहर एक एलईडी फ्लैश लगा है। डिवाइस में शार्प फ्लैट कॉर्नर शामिल हैं, दाईं ओर पावर बटन, वॉल्यूम कंट्रोल और फिंगरप्रिंट सेंसर और बाईं ओर एक सिम स्लॉट है। फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए इनफिनिटी यू नॉच है। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि Galaxy M16 5G में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6300 प्रोसेसर, Mali-G57 MC2 GPU और 8GB RAM वेरिएंट पर बेस्ड होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, ड्यूल बैंड 2.4GHz और 5GHz, वाई-फाई डायरेक्ट और WPA2/WPA3 सिक्योरिटी का सपोर्ट करेगा।

Samsung Galaxy F16 5G Specifications

Samsung Galaxy F16 5G के रेंडर्स को स्मार्टप्रिक्स द्वारा पब्लिश किया गया था, जिसमें डिजाइन M16 5G जैसा दिखता है। इसमें एक मैटल रियर कैमरा आईलैंड है जिसमें वर्टिकल लेआउट में तीन सेंसर हैं। यह डिवाइस सॉलिड और ग्रेडिएंट कलरवे समेत कई फिनिश में उपलब्ध होगा। अफवाहों के अनुसार F16 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलेगा। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की FHD+ इनफिनिटी U सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशिटी 6300+ चिपसेट से लैस हो सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी होगी जो कि 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। उम्मीद है कि Samsung भारत में F16 5G को Flipkart के जरिए और M16 5G को Amazon के जरिए लॉन्च करेगा। आने वाले हफ्तों में दोनों स्मार्टफोन आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Samsung #Galaxy #M16 #Galaxy #F16 #क #रडरस #और #सपसफकशस #क #खलस
2024-12-25 08:36:43
[source_url_encoded