0

रायसेन में जिला स्तरीय केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना कार्यक्रम आयोजित: सांची विधायक- परियोजना बुंदेलखंड की जीवन रेखा साबित होगी; किसान सम्मेलन भी आयोजित हुई – Raisen News

रायसेन में बुधवार को जिला स्तरीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना और किसान सम्मेलन का आयोजित किया गया। इस दौरान सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीना, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह ने कन्या पूजन और पूर्व प्रधानमंत्री

.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की आधारशिला रखी। जिसका सीधा प्रसारण रायसेन में देखा और सुना गया। कार्यक्रम में किसान भाइयों को अलग-अलग योजनाओं का लाभ भी वितरित किया गया।

इस दौरान सांची विधायक चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नदी जोड़ो अभियान की जो संकल्पना की थी, उसे आज हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास के साथ मूर्तरूप देने का काम किया। यह परियोजना बुंदेलखंड की जीवन रेखा साबित होगी। केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र के हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा।

रामपाल सिंह- परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी

पूर्व केबीनेट मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश की धरती से कर रहे हैं। केन-बेतवा लिंक परियोजना से समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। इस परियोजना से किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर जल उपलब्ध होगा।

कलेक्टर बोले- प्रदेश के लिए सौभाग्य का दिन

कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि रायसेन सहित पूरे प्रदेश के लिए सौभाग्य का दिन है। इस परियोजना के पूर्ण होने से बुंदेलखंड क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल की समस्या हल होगी। परियोजना के साकार होने से भरपूर मात्रा में सिंचाई के लिए पानी और पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि इसी परियोजना के तहत सागर जिले में मढ़िया डेम बन रहा है, जिससे बेगमगंज क्षेत्र के गॉवों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा।

कलेक्टर दुबे आगे कहा कि यह परियोजना हमारे लिए और अधिक महत्वपूर्ण है। परियोजना में यह दो नदियां केन-बेतवा जुड़ रहीं हैं उनमें बेतवा नदी हमारे जिले के औबेदुल्लागंज क्षेत्र के झिरी ग्राम से ही निकलती है। उन्होंने कहा कि सरकार किसान भाईयों के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित अधिकारीगण, किसान और आमजन सम्मिलित हुए।

देखें तस्वीरें-

#रयसन #म #जल #सतरय #कनबतव #नद #जड़ #परयजन #करयकरम #आयजत #सच #वधयक #परयजन #बदलखड #क #जवन #रख #सबत #हग #कसन #सममलन #भ #आयजत #हई #Raisen #News
#रयसन #म #जल #सतरय #कनबतव #नद #जड़ #परयजन #करयकरम #आयजत #सच #वधयक #परयजन #बदलखड #क #जवन #रख #सबत #हग #कसन #सममलन #भ #आयजत #हई #Raisen #News

Source link