मेदांता अस्पताल में 12 वर्षीय नाबालिग के साथ मेल नर्स ने छेड़छाड़ की घटना साकी है। घटना मंगलवार रात को हुई। पीड़िता की मां भी वहीं सो रही थी। पीड़िता की आवाज सुनकर मां ने उसको बचाया।
By Anurag Mishra
Publish Date: Wed, 25 Dec 2024 10:10:33 PM (IST)
Updated Date: Wed, 25 Dec 2024 10:10:33 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मेदांता अस्पताल में भर्ती 12 वर्षीय नाबालिग के साथ मंगलवार रात में मेल नर्स ने छेड़छाड़ की। मामले में विजय नगर पुलिस ने छेड़छाड़ और पाक्सो प्रकरण दर्ज कर आरोपी अरविंद पिंडारिया निवासी देवास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जब मासूम के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, तब उसकी मां भी वहीं सो रही थी। नाबालिग उज्जैन की रहने वाली है। हार्ट का इलाज करवाने के लिए 22 दिसंबर से अस्पताल में भर्ती है।
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात 12 बजे वार्ड से हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) में शिफ्ट किया। यहां मौजूद मेल नर्स अरविंद बोला कि सो जाओ रात अधिक हो गई है। इसके बाद लाईट बंद कर दी। मां भी यहीं सो रही थी। थोड़ी देर बाद वह वापस आया। मुझसे पूछा कि पेट दर्द हो रहा है, तो मैंने मना किया।
इसके बाद अरविंद ने मेरे पेट और छाती पर हाथ लगाने लगा। मैंने उठकर हाथ हटाने की कोशिश की। उसके बाद वह हट गया। फिर उसने होठ के साथ कुछ करने की कोशिश की। मैं डरकर जोर से चिल्लाई, तो मां उठ गईं। मां ने गेट खोलकर देखा तो वह सामने खड़ा था। मामला सुबह तीन बजे का है। परिजनों के विरोध करने पर अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी को छुपा दिया। पुलिस के आने पर उसे हवाले किया। गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की।
जांच करने के बहाने आया था आरोपी
परिजन ने बताया कि आरोपी नर्स जांच करने के बहाने आया था। उसने पहले पर्दे लगाए। उसके बाद वह गलत हरकत करने लगा। नाबालिग का आठ साल से हार्ट का इलाज चल रहा है। घटना के दौरान अचानक वह काफी डर गई थी, जिससे उसकी दिल की धड़कन बढ़ गई थी। वह पसीने से लथपथ थी।
अस्पताल प्रबंधन ने दी सफाई
मामले में अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि अस्पताल में हुई घटना पर हम गहरी चिंता व्यक्त करते हैं। मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। हम अपने स्तर पर भी इस पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं। हम सभी आवश्यक कदम उठाएंगे, जिससे ऐसी घटना फिर न हो।
Source link
#Indore #Crime #मदत #असपतल #म #नबलग #क #मल #नरस #न #गलत #जगह #छआ #बचच #क #आवज #सन #म #न #बचय
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-crime-male-nurse-touched-a-minor-at-wrong-place-in-medanta-hospital-mother-saved-the-girl-after-hearing-her-voice-8373742