0

कश ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची पंजाब पुलिस: नतीपोरा को 1-0 से हराया; दूसरा क्वार्टर फाइनल तमिलनाडु पुलिस ने 3-1 से जीता – Mandsaur News

मंदसौर में आयोजित 6 दिवसीय स्वर्गीय जितेंद्र सिंह मसराम और स्वर्गीय गौरव गिरवाल स्मृति कश ट्रॉफी अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला क्वार्टर फाइनल तमिलनाडु पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा (मुंबई) के बीच खेला गय

.

यह रोमांचक मैच पेनल्टी शूटआउट तक गया, जिसमें तमिलनाडु के गोलकीपर राजीव की अद्भुत गोलकीपिंग ने टीम को 3-1 से जीत दिलाई। राजीव को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

पंजाब पुलिस ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला पंजाब पुलिस और नतीपोरा (जम्मू) की टीम के बीच हुआ। पहले हाफ में दोनों टीमों ने संघर्ष किया, लेकिन कोई गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ में पंजाब के फॉरवर्ड ने शानदार गोल करते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई जो अंत तक कायम रही। पंजाब पुलिस ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पंजाब पुलिस के करनजीत को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फुटबॉल खिलाड़ी गोरधन सिंह चौहान ने उन्हें मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी दी।

देखें मैच की तस्वीरें

#कश #टरफ #फटबल #टरनमट #क #समफइनल #म #पहच #पजब #पलस #नतपर #क #स #हरय #दसर #कवरटर #फइनल #तमलनड #पलस #न #स #जत #Mandsaur #News
#कश #टरफ #फटबल #टरनमट #क #समफइनल #म #पहच #पजब #पलस #नतपर #क #स #हरय #दसर #कवरटर #फइनल #तमलनड #पलस #न #स #जत #Mandsaur #News

Source link