रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ये सोशल मीडिया ऐप्स अगर आप उनका इन-ऐप कीबोर्ड इस्तेमाल करते हो तो यह पता लगा सकती हैं कि आप क्या टाइप कर रहे हो। इन सभी एप्स में से एक ऐसी भी कंपनी है जो यूजर्स को डिफॉल्ट QWERTY कीबोर्ड इस्तेमाल करने की सुविधा नहीं देती, वो है Tik Tok। दूसरे शब्दों में, आप अपना पर्सनल डाटा चोरी हो जाने देने पर मजबूर हो जाते हैं।
अपने बचाव में Tik Tok ने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया जिसमे लिखा था-” रिपोर्ट में Tik Tok को लेकर जो बताया गया है वो गलत और भ्रमित करने वाला है। इनके दावों से बिलकुल विपरीत, हम कीस्ट्रोक एकत्रित नहीं करते।” हालांकि, कुछ दूसरी रिपोर्ट्स के अनुसार इन-एप ब्राउजर भी खतरनाक है क्योंकि कंपनी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर इस ब्राउजर के जरिए लगभग हर स्ट्रोक को ट्रैक कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Tik #Tok #चर #लग #आपक #सभ #नज #जनकर #अगर #गलत #स #फन #म #कय #य #कम
2022-08-22 14:09:52
[source_url_encoded