रोबॉट ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को फर्श पर पटक दिया। उसकी पीठ और उसके हाथों में अपने पंजे गड़ा दिए। इससे वो घायल हो गया और फर्श पर खून बहने लगा। घटना 2021 की बताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इंजीनियर रोबॉट की प्रोग्रामिंग कर रहा था। उसने 2 रोबॉट को डिसेबल कर दिया, लेकिन तीसरा रोबॉट अनजाने में एक्टिव रह गया और उसने इंजीनियर पर हमला कर दिया। इंजीनियर को बाएं हाथ पर रोबॉट ने घाव कर दिया, हालांकि यह ज्यादा गंभीर नहीं बताया गया। वहीं, टेस्ला की ओर से इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की गई। कंपनी ने इस पर कमेंट देने से इनकार कर दिया।
रोबॉट की वजह से हालांकि अन्य किसी नुकसान की खबरें 2021-22 में सामने नहीं आईं। यूएस ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन (OSHA) में सबमिट की गई रिपोर्ट में Giga Texas में पिछले साल 21 में से 1 कामगार के घायल होने की बात कही गई है। जब औसतन घायल होने की दर 30 में से 1 कामगार की है। टेस्ला में काम कर रहे, और काम कर चुके कर्मचारियों ने कथित तौर पर कंपनी पर आरोप लगाया है कि यह कंस्ट्रक्शन, मेंटेनेंस और ऑपरेशंस में लापरवाही करती है, और कामगारों को खतरे में डालती है।
रिपोर्ट में एक अन्य हादसे का जिक्र भी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 2022 में पिघले हुए एल्युमिनियम में पानी भर गया जिससे कास्टिंग एरिया में एक बड़ा धमाका हुआ। यह इतना जबरदस्त था कि कानों की बर्दाश्त के बाहर था। घटना में सोनिक धमाके जैसा साउंड निकला था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Tesla #म #रबट #न #इजनयर #पर #कय #हमल #फरश #पर #पटक #और #पज #गड #दए
2023-12-28 03:47:18
[source_url_encoded