अजमेर उर्स के पर्व पर विशेष ट्रेन चलेंगी।
भारतीय रेलवे ने अजमेर उर्स के पर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह विशेष ट्रेन हैदराबाद, काचीगुड़ा और नांदेड़ से अजमेर के लिए चलेंगी। जो इन स्थानों के लिए वापसी में भी अजमेर से चलेंगी।
.
हैदराबाद से अजमेर के लिए विशेष ट्रेन
हैदराबाद से अजमेर आने-जाने के लिए ट्रेन चलेगी। यह 3 जनवरी को शाम 4 बजे हैदराबाद से रवाना हुई विशेष ट्रेन (07169) तीसरे दिन शाम 6ः 15 बजे अजमेर पहुंचेगी। वहीं, 8 जनवरी को रात 8 बजे अजमेर से रवाना होकर विशेष ट्रेन नंबर (07170) तीसरे दिन शाम 7ः45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन में कोच पोजीशन- 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 20 शयनयान, 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन रहेंगे।
हैदराबाद से अजमेर आने-जाने वाली ट्रेन के स्टॉपेज
इस दौरान हैदराबाद से अजमेर जानी वाली विशेष ट्रेन के सिकंदराबाद, मलकाजगिरि, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशीम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर और नसीराबाद स्टॉपेज रहेंगे।
काचीगुड़ा से अजमेर के लिए विशेष ट्रेन
काचीगुड़ा से अजमेर के लिए भी आने – जाने की विशेष ट्रेन (07171) रहेगी। यह ट्रेन 03 जनवरी 25 को काचीगुड़ा से रात 11 बजे रवाना होकर तीसरे दिन रात में अजमेर को 2.30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद विशेष ट्रेन ( 07172) 08 जनवरी को सुबह 7.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 10 बजे सुबह काचीगुड़ा पहुंचेगी।
काचीगुड़ा से अजमेर आने-जाने वाली ट्रेन के स्टॉपेज
मलकाजगिरि, बोलारम, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, उमरी, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशीम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ाए बिजयनगर और नसीराबाद। विशेष ट्रेन में कोच पोजिशन- 17 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 2 ब्रेक कम जेनरेटर कार रहेंगे।
नांदेड़ से अजमेर के लिए विशेष ट्रेन
नांदेड़ से अजमेर के लिए भी आने – जाने की विशेष ट्रेन (07187) रहेगी। यह ट्रेन 02 जनवरी को सुबह 5.45 बजे नांदेड से रवाना होकर दूसरे दिन अजमेर सुबह 3.15 बजे पहुंचेगी। इसके बाद विशेष ट्रेन (07188) 09 जनवरी को सुबह 11ः20 पर अजमेर से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6ः45 बजे नांदेड पहुंचेगी।
नांदेड़ से अजमेर आने-जाने वाली ट्रेन के स्टॉपेज
नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, भोपाल, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड़, रोतेगांव, औरंगाबाद, जालना, परतूर, सेलू, परभणी, पूर्णा। विशेष ट्रेन में कोच पोजिशन- 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन रहेंगे।
#अजमर #उरस #क #लए #चलग #वशष #टरन #हदरबद #कचगड़ #और #नदड #स #रवन #हग #वपस #भ #आएग #यतरय #क #अतरकत #भड़ #क #चलत #घषण #Burhanpur #News
#अजमर #उरस #क #लए #चलग #वशष #टरन #हदरबद #कचगड़ #और #नदड #स #रवन #हग #वपस #भ #आएग #यतरय #क #अतरकत #भड़ #क #चलत #घषण #Burhanpur #News
Source link