नरसिंहपुर जिले के चीचली में बीती 31 दिसंबर को हुए खूनी संघर्ष में चौरसिया परिवार के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जबकि तीन अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। केस में गुपचुप चली कार्रवाई के बाद गुरुवार को पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
.
इसी बीच यह बात भी सामने गांगई निवासी शर्मा परिवार की युवती ने चौरसिया परिवार के युवक से शादी कर ली थी। नव विवाहिता ने वारदात के तीन दिन पूर्व ही ऑनर किलिंग की आशंका जता दी थी। अपने मायका पक्ष के नामजद लोगों के खिलाफ एसपी कार्यालय से लेकर चीचली थाने में उसने लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन उसे और ससुराल पक्ष के लोगों को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई।
यह था दिया गया आवेदन
जानकारी के अनुसार, गांगई गांव निवासी शर्मा परिवार की युवती ने चौरसिया परिवार के युवक से शादी कर ली थी। दोनों को शर्मा परिवार के लोगों से धमकी मिल रहीं थीं। पति और ससुराल पक्ष की सुरक्षा को देखते हुए विवाहिता ने बीती 28 दिसंबर को पति के साथ एसपी कार्यालय में पहुंचकर सुरक्षा की मांग की थी।
बताया था कि उन्होंने 4 दिसंबर 2024 को शिव शारदा मंदिर हनुमानताल जबलपुर में हिंदू रीति-रिवाज से गवाहों के समक्ष विवाह किया है। शासन के अधीन योजना, आर्थिक और सांख्यिकी संचालनालय के अंतर्गत विवाह रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र भी पेश किया था।
नवविवाहिता ने ये आवदेन थाने पर दिया था।
इसके साथ ही विवाहिता ने आवेदन में बताया था कि विवाह के बाद से उसके परिजन, बड़े पिता अरुण शर्मा, चाचा राकेश शर्मा और सुनील शर्मा, उनके भाई आशीष शर्मा ने फोन लगाकर उसे और पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पूरे गांव में एकत्र होकर गाली-गलौज कर रहे हैं। इससे पति और माता-पिता (सास-ससुर) का घर से निकलना और खाना-पीना दूभर हो गया है। आशंका जताई थी भविष्य में परिजनों के साथ-साथ उनके साथ कोई अनहोनी की घटना घटित कर सकते हैं।
यदि ऐसा होता है तो उसकी संपूर्ण जबादारी सुनील शार्म और अनावेदकगणों की होगी। विवाहिता ने यह भी कहा था कि उसने अपनी मर्जी से अमन चौरसिया के साथ विवाह किया था। इसमें किसी तरह का कोई दबाव नहीं था।
यदि उसके माता-पिता या रिश्तेदार पति के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करते हैं तो वह झूठ मानी जाए। दंपति ने खुद की सुरक्षा के कानूनी संरक्षण देने की मांग की थी। बताया गया कि इसके बाद यह आवेदन कार्रवाई के लिए चीचली थाना भेज दिया गया था, लेकिन वहां पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आवेदन में सुरक्षा देने की मांग की गई थी।
हमले में बुजुर्ग की मौत हुई थी
शर्मा परिवार के हमले में मृत बुजुर्ग द्वारका चौरसिया के पुत्र बबलू चौरसिया ने बताया कि जानलेवा हमले की आशंका में परिजन द्वारा एक आवेदन चीचली थाने में भी दिया गया था। यहां के विवेचक श्री सिंह ने आवेदन की पावती नहीं दी थी, वे आज-कल कहते रहे थे। उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने में लापरवाही का दर्दनाक परिणाम सामने आ गया।
31 दिसंबर की रात घात लगाकर रामफल शर्मा, अनुपम शर्मा, पप्पू शर्मा, राजा शर्मा, आशीष शर्मा ने उनके परिवार पर तलवार-लाठियों से हमला बोल दिया। इसमें उनके 75 वर्षीय लेकिन स्वस्थ पिता द्वारका चौरसिया की मौत हो गई। जबकि बीच-बचाव में मंझला भाई परषोत्तम उर्फ भगवानदास, छोटा भाई यशवंत, भतीजा अंशुल व प्रियांश चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस पर आरोप है कि हमलावरों को बिना किसी गंभीर चोट के उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बबलू चौरसिया के अनुसार 25 दिसंबर को जब दंपति को दस्तयाब कर बयान लिए जा रहे थे, तब उन्होंने शर्मा पक्ष के लोगाें को बुलाकर समझौता कराने की पहल की थी। जिसे थाना प्रभारी ने नहीं माना।
आरोप है कि थाने में ही लड़की पक्ष के लोग खुलेआम उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देते रहे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वारदात के दिन हमलावरों के हथियार तलवार, लाठियां छीनकर उन्होंने एक जगह रखवाई और पुलिस से पंचनामा बनवाने कहा तो उसे भी अनसुना कर दिया गया। हत्या के बाद एफआईआर में भी आरोपियों के विरुद्ध उनके कुछ कथनों को शामिल नहीं किया गया।
मामले में ये हैं आरोपी
बुजुर्ग द्वारका चौरसिया की हत्या और हमले के आरोप में चीचली पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर गुरुवार को न्यायालश में पेश किया। यहां से शाम को उन्हें केंद्रीय जेल भेजा गया है। आरोपियों में रामफल शर्मा, इनके दोनों बेटों अनुपम शर्मा, पप्पू शर्मा, राजा पिता पप्पू शर्मा और आशीष शर्मा निवासी गांगई शामिल हैं। इनके खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
एएसपी बोले- निष्पक्षता से कार्रवाई होगी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने कहा कि वारदात के वक्त पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। यदि 28 दिसंबर को हत्या की आशंका से संबंधित आवेदन की बात है तो हम उसकी भी जांच करा लेते हैं। आरोपियों के विरुद्ध पूरी निष्पक्षता से कार्रवाई होगी। घायलों का नाम बताने से किसी ने मना नहीं किया है
#ववहत #न #जतई #थ #ऑनर #कलग #क #आशक #लकन #नह #मल #सरकष #चचल #म #बजरग #क #मत #ममल #म #आरप #गरफतर #Narsinghpur #News
#ववहत #न #जतई #थ #ऑनर #कलग #क #आशक #लकन #नह #मल #सरकष #चचल #म #बजरग #क #मत #ममल #म #आरप #गरफतर #Narsinghpur #News
Source link