0

इंदौर में श्री कोष्टी समाज का परिचय सम्मेलन: दिनभर चला परिचय का दौर, मंच से युवक-युवतियों ने बताई अपनी पसंद, रंगारंग कार्यक्रम हुए – Indore News

श्री कोष्टी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को प्रातः 11.30 बजे दीप प्रज्जवलन, मां सरस्वती की आराधना और रंगारंग प्रस्तुतियों से प्रारंभ हुआ। समाज के इस सम्मेलन में 5 हजार से अधिक समाजजन उपस्थित रहे। महानगर इंदौर के अध्यक्ष ताराचंद झांसीवाला न

.

कार्यक्रम का शुभारंभ केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला के आतिथ्य में हुआ।

संबोधित करते अतिथि

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पार्षद विनिता धर्मेन्द्र मौर्य, सुरेश कुरवाड़े एवं चारों समाज के अध्यक्ष ताराचंद झांसीवाला, दिलीप हेड़वे, रविन्द्र श्रीवंश, कल्याण देवांग आदि उपस्थिति थे। इस अवसर पर युवक – युवती के परिचय वाली रंगीन पुस्तिका परिचय दर्पण का विमोचन भी हुआ।

मंच पर बैठे अतिथि और समाज के पदाधिकारी

मंच पर बैठे अतिथि और समाज के पदाधिकारी

सम्मेलन में म.प्र. के अलावा अन्य प्रदेश गुजरात, महाराष्ट्र ओड़िशा, राजस्थान, पं. बंगाल, उत्तर प्रदेश से आए डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट व अन्य प्रतिभागी युवक-युवतियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और बेझिझक मंच पर आकर अपना परिचय दिया। समापन अवसर पर समाज सेवियों के साथ संपादक मंडल का सम्मान भी किया गया। आभार युवा अध्यक्ष मनोज बांगर ने व्यक्त किया।

प्रतिभागी युवतियां और पदाधिकारी

प्रतिभागी युवतियां और पदाधिकारी

#इदर #म #शर #कषट #समज #क #परचय #सममलन #दनभर #चल #परचय #क #दर #मच #स #यवकयवतय #न #बतई #अपन #पसद #रगरग #करयकरम #हए #Indore #News
#इदर #म #शर #कषट #समज #क #परचय #सममलन #दनभर #चल #परचय #क #दर #मच #स #यवकयवतय #न #बतई #अपन #पसद #रगरग #करयकरम #हए #Indore #News

Source link