0

94 व्यापारियों से अवैध वसूली करने पर FIR: पुरानी सब्जी मंडी के भूखंड आवंटन का मामला, अध्यक्ष और सहयोगी पर केस दर्ज – Shivpuri News

शिवपुरी की पुरानी सब्जी मंडी के भूखंड आवंटन के नाम पर व्यापारियों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कृषि उपज मंडी समिति के भारसाधक अधिकारी एवं शिवपुरी एसडीएम उमेशचंद कौरव ने थाना कोतवाली शिवपुरी में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मे

.

मंडी अधिकारियों के नाम पर वसूले पैसे

बता दें कि शहर की पुरानी गल्ला मंडी में सब्जी और फल मंडी स्थानांतरित करने पर प्रशासन विचार विमर्श कर रहा है। इस बात का फायदा सब्जी मंडी अध्यक्ष ने उठाया। एसडीएम द्वारा शिकायती आवेदन में बताया गया कि इरशाद राईन खान और कल्याण धाकड़ ने व्यापारियों को यह कहकर पैसे वसूले कि मंडी अधिकारियों से भूखंड आवंटन कराने के लिए यह राशि आवश्यक है। यह साफ तौर पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला है।

पुलिस ने मामला किया दर्ज थाना कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इरशाद राईन खान और कल्याण धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों पर धारा 316(2), 318(4) और 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला पुरानी सब्जी मंडी के व्यापारियों को भूखंड आवंटन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। व्यापारियों को उम्मीद थी कि जल्द ही उन्हें भूखंड मिल जाएगा। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपियों ने व्यापारियों से पैसे वसूल लिए। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है, और पुलिस जल्द ही आरोपियों से पूछताछ करेगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2Ffir-for-illegal-recovery-from-94-traders-134248320.html
#वयपरय #स #अवध #वसल #करन #पर #FIR #परन #सबज #मड #क #भखड #आवटन #क #ममल #अधयकष #और #सहयग #पर #कस #दरज #Shivpuri #News