महिला की शिकायत पर पुलिस ने जॉनी पुत्र जॉर्ज और उसकी पत्नी शैली के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने रात में एक दंपति को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। मजदूर परिवार की महिला की शिकायत पर पुलिस ने देर रात दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया।
.
हिंदू जागरण मंच के संयोजक राजकुमार टेटवाल और मानसिंह राजावत को स्कीम नंबर 136 में धर्मांतरण की सूचना मिली थी। वहां पहुंचने पर उन्होंने मजदूर परिवार से बातचीत की और जॉनी नामक व्यक्ति और उसकी पत्नी शैली को पकड़ा। पूछताछ में दंपति ने खुद को केरल का निवासी बताया और यह स्वीकार किया कि वे धर्मांतरण का काम करते हैं।
हिंदू जागरण मंच के संयोजक राजकुमार का कहना है कि जॉनी और उसकी पत्नी शैली ने मजदूर परिवार को धर्म बदलने के लिए 6 लाख रुपए और नौकरी का लालच दिया था।
महिला की शिकायत पर केस दर्ज
मजदूर परिवार की महिला गौरीबाई की शिकायत पर पुलिस ने जॉनी पुत्र जॉर्ज (निवासी सेटेलाइट जंक्शन, लसूडिया) और उसकी पत्नी शैली के खिलाफ मामला दर्ज किया। गौरीबाई ने बताया कि वह जोबट, अलीराजपुर की रहने वाली है और इंदौर में काम की तलाश में आई है। उनके अनुसार, जॉनी और शैली स्कीम नंबर 136 में किराये पर रहते थे और एक साल पहले उनके साथ धर्म ग्रंथों और धार्मिक पुस्तकों पर चर्चा करने लगे थे।
गौरीबाई ने आरोप लगाया कि जॉनी और शैली ने ईसाई धर्म अपनाने पर आर्थिक स्थिति में सुधार और अच्छी नौकरी का वादा किया था। सोमवार शाम को वे उनके घर आए और धर्म ग्रंथों के माध्यम से प्रवचन देने लगे। उन्होंने उनके बेटे और बेटी को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया और कुछ धार्मिक पुस्तकें और मंत्रों का जाप करवाया।
जब यह बात अन्य लोगों को पता चली, तो उन्होंने दंपति से पूछताछ की और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
#इदर #म #परवर #क #धरम #परवरतन #क #परयस #लख #रपएऔर #नकर #क #दय #ललच #करल #क #पतपतन #पर #कस #Indore #News
#इदर #म #परवर #क #धरम #परवरतन #क #परयस #लख #रपएऔर #नकर #क #दय #ललच #करल #क #पतपतन #पर #कस #Indore #News
Source link