0

Redmi K80 Ultra में होगी 6500mAh बैटरी, तगड़े चिपसेट के साथ मचाएगा धमाल!

Redmi K80 और K80 Pro स्‍मार्टफोन्‍स को नवंबर में चीन में लॉन्‍च किया गया था। कहा जाता है कि कंपनी Redmi K80 Ultra पर भी काम कर रही है, जिसे इस साल पेश किया जाएगा। चीनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर डिजिटल चैट स्‍टेशन (DCS) ने एक पोस्‍ट किया है। इससे फोन के प्रमुख स्‍पेस‍िफ‍िकेशंस के बारे में जानकारी मिली है। क्‍योंकि रेडमी ने Redmi K70 Ultra को पिछले साल जुलाई में लॉन्‍च किया था, इसलिए K80 Ultra को भी इस साल जुलाई में लाया जा सकता है।

DCS के लीक पर भरोसा करें तो Redmi K80 Ultra का मौजूदा प्रोटोटाइप इस फोन में पतले बेजल्‍स वाली OLED स्‍क्रीन का संकेत देता है। फोन में 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्‍प्‍ले दिया जा सकता है और इसमें अल्‍ट्रासोनिक फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। 

Redmi K80 Ultra में मीडियाटेक का डाइमेंस‍िटी 9400 Plus चिपसेट होगा। लीक में यह भी संकेत दिया गया है कि फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। याद रहे कि Redmi K70 Ultra में 5500mAh की बैटरी दी गई थी। 

DCS ने एक लीक में यह भी बताया था कि चीन की कई और स्‍मार्टफोन कंपनियां Dimensity 9400 प्‍लस प्रोसेसर से पावर्ड स्‍मार्टफोन पर काम कर रही हैं और 2025 के मध्‍य तक उन फोन्‍स को लॉन्‍च किया जा सकता है। कहा जाता है कि ये फोन iQOO Neo 10S Pro, Realme Neo 7 Pro और OnePlus Ace 5s नाम से मार्केट में आ सकते हैं। 

यही नहीं, चीनी स्‍मार्टफोन कंपनियां अब कॉम्‍पैक्‍ट स्‍मार्टफोन्‍स पर भी काम कर रही हैं, क्‍योंकि ऐपल नया आईफोन SE लाने वाली है। सैमसंग गैलेक्‍सी S सीरीज में एक कॉम्‍पैक्‍ट फोन लाने पर काम कर रही है और गूगल के पिक्‍सल फोन में एक कॉम्‍पैक्‍ट वर्जन तो आता ही है। 

पिछले महीने एक लीक में बताया गया था कि Redmi K80 Ultra में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, डिस्प्ले के अंदर मौजूद होगा। अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर कई मायनों में फोन को बेहतर सिक्योरिटी प्रदान करते हैं। ये सेंसर ऑप्टिकल स्कैनर की 2D मैपिंग के आधार पर यूजर के फिंगरप्रिंट की 3D इमेज बनाते हैं। ये स्कैनिंग में बहुत फास्ट होते हैं और गीली, तेलीय या गंदी उंगलियों के रहते भी फिंगरप्रिंट्स को रीड कर लेते हैं। 
 

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

Source link
#Redmi #K80 #Ultra #म #हग #6500mAh #बटर #तगड #चपसट #क #सथ #मचएग #धमल
2025-01-08 10:11:31
[source_url_encoded