0

जबलपुर में मृतक का फोटो लगाकर लिखा-बदला लिया जाएगा: गैंगवार में हुई थी युवक की हत्या; ASP बोले-धमकी देने वालों को छोड़ेंगे नहीं – Jabalpur News

मामला माढोताल थाना क्षेत्र का है।

जबलपुर में हुए गैंगवार में एक युवक की हत्या कर दी गई। इसके बाद मृतक के साथी सोशल मीडिया पर बदला लेने की धमकियां दे रहे हैं। इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।

.

माढ़ोताल थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर को गोलू गिरी नाम के युवक का मर्डर हो गया था। इससे आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव के साथ आईटीआई इलाके में चक्काजाम किया था, और आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की थी।

मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन अब मृतक के साथियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हत्या का बदला लेने से संबंधित पोस्ट अपलोड करना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग दुकानों और ठेले-टपरों में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं और उसमें गोलू की फोटो भी लगी है साथ ही कैप्शन में लिखा है- बदला लिया जाएगा।

वीडियो पोस्ट की जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले युवकों की पहचान शुरू कर दी है। वीडियो और पोस्ट का परीक्षण कराया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया-

सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकियां फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

QuoteImage

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Fin-jabalpur-a-photo-of-the-deceased-was-put-up-and-it-was-written-revenge-will-be-taken-134258503.html
#जबलपर #म #मतक #क #फट #लगकर #लखबदल #लय #जएग #गगवर #म #हई #थ #यवक #क #हतय #ASP #बलधमक #दन #वल #क #छड़ग #नह #Jabalpur #News