Live Science की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष मार्च में इन टमाटरों की कटाई के बाद ISS के प्रत्येक एस्ट्रोनॉट को इनके सैम्पल दिए गए थे। NASA के एस्ट्रोनॉट Frank Rubio को मिले टमाटर को एक बैग में रखा गया था लेकिन उनके इसे चखने से पहले ही यह तैर कर दूर चला गया था। इस बारे में खुद Frank ने जानकारी दी थी। उन्होंने सितंबर में अप्रत्याशित तौर पर एक वर्ष बिताने के अवसर पर आयोजित एक लाइवस्ट्रीम इवेंट में कहा था, “मैंने उस चीज को खोजने में कई घंटे लगाए थे। मुझे विश्वास है कि वह टमाटर जरूर दिखेगा और मुझे सच साबित करेगा।” Frank को ISS पर छह महीने बिताने थे लेकिन रूस के Soyuz स्पेसक्राफ्ट में समस्या होने के कारण यह अवधि दोगुनी हो गई थी।
ISS पर माइक्रोगेविटी के कारण चीजें आसानी से तैरकर दूर जा सकती हैं और उन्हें खोजना मुश्किल हो जाता है। अंतरिक्ष में एक टमाटर के गुम होने का मजाक बन गया था। हालांकि, इस टमाटर को खोज लिया गया है। ISS के 25 वर्ष पूरे होने पर इस सप्ताह आयोजित एक लाइवस्ट्रीम इवेंट में NASA की एस्ट्रोनॉट Jasmin Moghbeli ने कहा, “हमारे अच्छे दोस्त Frank Rubio को टमाटर खाने के लिए दोष दिया गया था। हालांकि, उन्हें निर्दोष कहा जा सकता है। हमने टमाटर को खोज लिया है।” ISS का साइज एक बड़े घर जितना है और उस पर पिछले वर्षों से सामान को जमा किया जा रहा है। ऐसे में किसी चीज का गुम होना हैरत की बात नहीं है।
Frank के अंतरिक्ष में लंबी अवधि बिताने के बाद घर लौटने के लगभग दो सप्ताह बाद संवाददातओं ने अक्टूबर में उनसे इसके बारे में पूछा था, इस पर उनका कहना था, “मैंने गुम हुए टमाटर को खोजने में कई घंटे लगाए थे लेकिन मुझे वह नहीं मिला। इसका कारण ज्यादा ह्युमिडिटी हो सकता है। इससे टमाटर की स्थिति ऐसी हो सकती है जिससे यह पता लगाना मुश्किल हो जाए कि वह क्या चीज थी। मुझे उम्मीद है कि किसी चीज उसे खोज लिया जाएगा।”
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
Space, Mission, NASA, Astronaut, Data, Gravity, ISS, Experiment, Tomato, Soyuz, Russia, Problem, Spacecraft
संबंधित ख़बरें
Source link
#NASA #क #एसटरनटस #न #खज #अतरकष #म #महन #स #गम #हआ #टमटर
2023-12-10 11:09:29
[source_url_encoded