दूरदराज के इलाकों में मिलेगी सुविधा
लॉन्च को लेकर बात करते हुए Flipkart Health+ के सीईओ प्रशांत झावेरी ने कहा कि ‘फ्लिपकार्ट हेल्थ+ के जरिए कंपनी का लक्ष्य पूरे देश में अच्छी गुणवत्ता वाली दवाओं और हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स और सर्विस को सभी लोगों तक आसानी से पहुंचाने की समस्या को दूर करना है। यह खासतौर पर दूरदराज के हिस्से जैसे कि गांवों के लिए सबसे जरूरी है जो कि अब तक इस सुविधा से दूर रहे हैं। हम टेक्नोलॉजी का इस प्रकार फायदा लेना चाहते हैं जो कि हेल्थ केयर इकोसिस्टम को मजबूत करे और देश के गांवों और छोटे कस्बों में रहने वाले लोगों के लिए भी हेल्थ सर्विस की पहुंच को आसान बनाकर लोगों की बेहतर सेवा करने में सक्षम हो। जो कि भारत को स्वस्थ बनाने की दिशा में योगदान दे।’
स्वस्थ भारत में योगदान
Flipkart Health+ ने कहा कि कंपनी ऐप द्वारा विक्रेताओं के जरिए मेडिसिन और हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स को आसानी से उपलब्ध करवाने के लिए काम कर रही है। Flipkart Health+ देश भर में सस्तासुंदर (SastaSundar) के हेल्थकेयर नेटवर्क के साथ कनेक्ट कर रहा है। अभी तक SastaSundar.com यूजर्स को Flipkart Health+ होमपेज पर रीडायरेक्ट करेगा। आने वाले महीनों में कंपनी ग्राहकों को टेलीकंसल्टेशन और ई-डायग्नोस्टिक्स जैसी अन्य जरूरी हेल्थ सर्विस प्रदान करने के लिए थर्ड पार्टी के हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर्स को जोड़ने की प्लान बना रही है।
ऐप की उपलब्धता
ऐप की उपलब्धता की बात की जाए तो फिलहाल यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही यह ऐप आईओएस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#फलपकरट #न #लनच #क #Flipkart #Health #ऐप #घरघर #पहचग #ससत #दव
2022-04-07 04:52:39
[source_url_encoded