वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगामी शपथ ग्रहण समारोह के लिए अमेरिकियों ने धन की बारिश कर दी है। दानताताओं ने रिकॉर्ड 17 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक का चंदा देकर सबको हैरान कर दिया है। यह चंदा अमेरिका के बड़े कारोबारियों और दानदाताओं ने समारोह के लिए बढ़-चढ़कर चंदा दिया है। यह जानकारी धन जुटाए जाने के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने दी है, जो सार्वजनिक रूप से बात करने के लिए अधिकृत नहीं है।
ट्रंप की शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित समिति ने बुधवार को प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया। समिति ने अभी तक यह विस्तृत रूप से नहीं बताया है कि वह चंदे की राशि को कैसे खर्च करने की योजना बना रही है। चंदे का इस्तेमाल आम तौर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रमों से जुड़े खर्चों के भुगतान के लिए किया जाता है, जैसे कि परेड आदि।
बाइडेन से करीब 3 गुना अधिक चंदा मिला
डोनाल्ड ट्रंप को बाइडेन से करीब 3 गुना अधिक चंदा शपथ ग्रहण समारोह के लिए हासिल हुआ है। इससे ट्रंप की लोकप्रियता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। चंदे के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद बचा हुआ पैसा भविष्य में ट्रंप राष्ट्रपति पुस्तकालय के लिए इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। संघीय निर्वाचन रिकॉर्ड के अनुसार, इससे पहले 2020 में जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगभग 6.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर का चंदा दिया गया था। वहीं, 2016 में ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रिकॉर्ड 10.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर चंदा हासिल हुआ था। (एपी)
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान का प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी देश का दर्जा खत्म करने को अमेरिकी संसद में पेश हुआ विधेयक, जानें मामला
ट्रंप की हमास को चेतावनी के बीच गाजा में मिला इजरायली बंधक का शव, IDF को हुई टेंशन
Latest World News
Source link
#टरप #क #शपथ #गरहण #समरह #क #आय #बइडन #स #गन #जयद #चद #बरस #करड #डलर #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/more-than-170-million-us-dollars-money-for-trump-swearing-in-ceremony-2025-01-09-1104010