0

सोनू बनकर लड़कियों को जाल में फंसाता था सोहेल, 100 से अधिक युवतियों के साथ मिली Chat

इंदौर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोहेल खान को लव जिहाद के आरोप में पकड़ा। वह कॉलेज छात्रा से झूठी पहचान सोनू मारवाड़ी के नाम से संपर्क कर रहा था। फोन में 100 लड़कियों के नंबर और चैट्स मिलीं। युवतियों को सस्ते मोबाइल व एसेसरीज का झांसा देता था।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Thu, 09 Jan 2025 10:36:05 PM (IST)

Updated Date: Thu, 09 Jan 2025 10:52:31 PM (IST)

HighLights

  1. इंदौर में सोहेल खान पर “लव जिहाद” का आरोप।
  2. झूठी पहचान से कॉलेज छात्राओं से संपर्क करता था।
  3. फोन में 100 लड़कियों के नंबर और चैट्स मिलीं।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार दोपहर सोहेल खान नामक युवक को पकड़ा।मूलत: मनावर निवासी सोहेल पर लव जिहाद का आरोप लगाया है।सोहेल के फोन में हिंदू युवतियों से चैटिंग मिली है।आरोपित सस्ते दामों पर मोबाइल और एसेसरीज देने का प्रलोभन देता था।

असली नाम जान चौंक गई लड़की

पदाधिकारियों के मुताबिक सोहेल मारवाड़ी को खंडवा रोड़ स्थित एक कैफे से पकड़ा गया है। वह कॉलेज छात्रा के साथ आया था। युवती से पूछने पर कहा सोहेल ने उसे सोनू मारवाड़ी नाम बताया था। वास्तविकता बताने पर युवती भी चौक गई। मौके पर समाजजन को बुलाया और युवती को समझाइस दी।

फोन में 100 लड़कियों के नंबर, देता था झांसा

सोहेल का फोन चेक करने पर करीब 100 युवतियों के नंबर मिलें, जिसमें ज्यादातर कॉलेज छात्राएं थी। आरोपित उनसे चैटिंग करता था। सोनू नाम बताकर उन्हें फोन और एसेसरीज दिलवाने का झांसा देता था। पुलिस ने युवती से बात की लेकिन उसने रिपोर्ट करने से मना कर दिया। पुलिस सोहेल के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।

युवती से बात करने पर विवाद, छह पर FIR

एरोड्रम थाना अंतर्गत धर्मराज कालोनी में बुधवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी ऋतु मिठोरा के मुताबिक आरोपित एकलव्य यादव बेटी से बात करता है।

बेटा रौनक समझाने गया तो घनश्याम,अभिषेक आदी ने हमला कर दिया। दूसरी तरफ से पिंकी यादव ने रवि मिठोरा,रौनक मिठोरा और ऋतु के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-sohail-used-to-trap-girls-by-posing-as-sonu-in-indore-numbers-of-more-than-100-girls-found-in-his-phone-8375585
#सन #बनकर #लडकय #क #जल #म #फसत #थ #सहल #स #अधक #यवतय #क #सथ #मल #Chat