कटनी जिले में शुक्रवार को राज्यसभा की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रबंधन की संसदीय स्थायी समिति दौरे पर पहुंची। समिति में शामिल राज्यसभा सांसद सदस्यों ने बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता राज्यसभा सांसद निरंजन बिस्सी ने की।
.
समिति के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद निरंजन बिस्सी ने बताया कि
बैठक में सार्वजनिक सेवाओं को सशक्त बनाने और नागरिकों के डेटा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए तकनीकी प्रगति के इस्तेमाल पर जोर दिया गया। इस अध्ययन दौरे की शुरुआत 9 जनवरी से हुई है। अध्ययन दौरा 11 जनवरी तक चलेगा। समिति में राज्यसभा सांसद गुलाम अली, राज्यसभा संयुक्त सचिव डॉ कुशल पाठक, सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।
पहली बैठक में बैंक प्रतिनिधि हुए शामिल
पहली बैठक में केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान डाक विभाग, मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, स्थानीय पुलिस, स्थानीय प्रशासन और कॉमन सर्विस सेंटर्स के अधिकारियों के साथ मिलकर नागरिकों के डेटा की सुरक्षा और साइबर धोखाधड़ी से निपटने के मुद्दों पर चर्चा हुई। डिजिटल अपराधों के तेजी से बढ़ते खतरे पर जोर देते हुए प्रतिभागियों ने वित्तीय संस्थानों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता को आवश्यक बताया। जिससे क्षेत्र में एक मजबूत डिजिटल सुरक्षा ढांचा तैयार हो सके।
वहीं दूसरी बैठक में राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, स्थानीय प्राधिकरणों और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के अधिकारियों ने एक डिजिटल रिपॉजिटरी बनाने की संभावना पर बात की। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करना और नवीन प्रौद्योगिकी समाधानों के माध्यम से जागरूकता और पर्यटन को बढ़ावा देना है।
समिति ने बताया कि नए नवाचारों को अपनाने और मजबूत डिजिटल सुरक्षा उपायों को लागू करने के बीच संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि आधुनिकीकरण की रफ्तार में सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं हो।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkatni%2Fnews%2Fspecial-discussion-on-cyber-crime-and-digital-security-134269886.html
#सइबर #अपरध #और #डजटल #सरकष #पर #हई #वशष #चरच #कटन #म #रजयसभ #क #सथय #समत #न #बक #और #परशसन #क #सथ #क #बठक #Katni #News