0

iPhone 17 Pro सीरीज के रियर कैमरा सेटअप में नहीं होंगे बड़े बदलाव, सेल्फी कैमरा होगा अपग्रेड!

Apple ने पिछले साल के आखिर में अपनी फ्लैगशिप iPhone 16 लाइनअप को पेश किया था और अब कंपनी इसकी अगली जनरेशन पर काम कर रही है। अभी iPhone 17 (संभावित नाम) लाइनअप के लॉन्च में समय है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में इनके लीक्स में तेजी देखने को मिली है। हाल ही में कथित iPhone 17 Pro सीरीज का फ्रेम डिजाइन लीक हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया गया था कि Apple इस बार कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में बदलाव कर सकती है। इसके बाद iPhone 17 Pro Max के कॉन्सेप्ट रेंडर ऑनलाइन सामने आएं और अब iPhone 17 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया है।

चीन के पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) ने वीबो पर एक पोस्ट में कथित iPhone 17 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया। टिप्सटर का दावा है कि अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के Pro मॉडल्स में मेन कैमरा को बड़े पैमाने पर अपग्रेड नहीं किया जाएगा। वर्तमान में iPhone 17 Pro मॉडल्स में 48MP 1/1.3-इंच मेन सेंसर के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और  48MP 5x पेरिस्कोप लेंस को टेस्ट किया जा रहा है।

इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि मेन और टेलीफोटो कैमरा GP ग्लास प्लास्टिक लेंस से लैस होंगे। वहीं, फ्रंट कैमरा को अपग्रेड किया जा सकता है, जिसमें 24-मेगापिक्सल सेंसर होने की उम्मीद है।

हाल ही में एक रूसी यूट्यूब वीडियो के जरिए अपकमिंग iPhone 17 Pro Max के कुछ रेंडर्स सामने आए थें। ये कॉन्सेप्ट बेस्ड रेंडर थें, जो लीक के आधार पर तैयार किए गए हैं। 2019 में लॉन्च हुए iPhone 11 Pro सीरीज के बाद डिजाइन में यह पहला बड़ा बदलाव हो सकता है। इससे पता चला था कि Apple अब एक मेकओवर का प्लान बना रहा है।

कथित iPhone 17 सीरीज का फ्रेम हाल ही में Weibo पर लीक हुआ था। कथित रेंडरर्स से पता चला था कि iPhone 17 Pro Max में कैमरा सेंसर के लिए टॉप पर एक बड़ा होरिजोंटल लेआउट होगा। डिजाइन काफी हद तक Google Pixel सीरीज से मिलता-जुलता है। पिछली रिपोर्ट्स में सुझाव मिला था कि अपकमिंग iPhone मॉडल्स में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस को सेंटर में रखा जाएगा, जिसमें प्राइमरी और टेलीफोटो सेंसर के साथ एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल होगा।

अफवाहें हैं कि iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच की ProMotion डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। आगामी आईफोन में Apple इंटेलिजेंस के साथ A18 Pro 3nm सेकेंड जनरेशन चिपसेट मिलेगा। इसमें एक बड़ी कैपेसिटी वाली बैटरी मिल सकती है। iPhone 17 Pro Max में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 24 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है। iPhone 17 सीरीज सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

संबंधित ख़बरें

Source link
#iPhone #Pro #सरज #क #रयर #कमर #सटअप #म #नह #हग #बड #बदलव #सलफ #कमर #हग #अपगरड
2025-01-10 12:50:53
[source_url_encoded