वॉट्सऐप से जुड़े अपडेट्स को रोलआउट होने से पहले ट्रैक करने वाले WABetainfo ने बताया है कि अर्जेंटीना में वॉट्सऐप के कुछ बीटा यूजर्स को मीडिया फाइलों को 2GB साइज में शेयर करने की क्षमता मिल रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एंड्रॉयड पर वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.22.8.5, 2.22.8.6 और 2.22.8.7 तथा iOS पर 22.7.0.76 बीटा वर्जन को इस अपडेट के रूप में मार्क किया गया है। क्योंकि अभी सिर्फ टेस्टिंग हो रही है, इसलिए संभावना है कि वॉट्सऐप अभी यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट नहीं करने वाला है।
अगर वॉट्सऐप इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए लॉन्च करता है, तो यह उन लोगों के लिए बेहतरीन साबित होगा, जो ज्यादा साइज की फाइल्स भेजना चाहते हैं। जैसे-जैसे स्मार्टफोन्स के कैमरा रेजॉलूशन में इम्प्रूवमेंट हो रहा है, मीडिया फाइल्स का साइज बढ़ता जा रहा है। इससे यूजर्स के लिए फाइल्स शेयर करना कठिन हो गया है। वॉट्सऐप का नया फीचर उन यूजर्स के लिए बेहतरीन हो सकता है, जो बड़ी साइज की फाइल भेजना चाहते हैं। बहुत जल्द दूसरे सॉफ्टवेयर पर उनकी निर्भरतता खत्म हो जाएगी।
हालांकि अभी यह क्लीयर नहीं है कि वॉट्सऐप यूजर फुल रेजॉलूशन में पिक्चर्स शेयर कर पाएंगे या नहीं।
ऐप से भेजे जाने पर वॉट्सऐप आमतौर पर मीडिया फाइलों को कंप्रेस कर देता है। वह यूजर्स को इमेज और डॉक्युमेंट्स ओरिजिनल क्वॉलिटी में भेजने से रोकता है। खबरें यह भी हैं कि वॉट्सऐप एक और फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें डॉक्युमेंट्स सेंड करते हुए उनका प्रिव्यू देखा जा सकेगा। हाल ही में एंड्रॉयड के बीटा टेस्टर्स को वॉइस मेसेज रिकॉर्ड करते समय पॉज और फिर से शुरू करने की क्षमता भी मिली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #क #सलड #फचर #जलद #यजरस #भज #सकग #2GB #सइज #तक #क #फइल
2022-03-28 11:59:01
[source_url_encoded