0

रेलवे ने 13 एक्सप्रेस ट्रेनों को दिए नए हॉल्ट: भोपाल से अशोक नगर, मुंगावली जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा, देखें लिस्ट – Bhopal News

भोपाल एवं प्रदेश के अन्य स्टेशनों से अशोक नगर, मुंगावली एवं बदरवास जाने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने 13 रेल गाड़ियों का भोपाल मंडल के अशोक नगर, मुंगावली एवं बदरवास स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छः माह के लिए ठहरा

.

अशोक नगर स्टेशन पर यह गाड़ियां रुकेंगी

  • 18573 विशाखापट्टनम जंक्शन-भगत की कोठी एक्सप्रेस का 17 जनवरी 2025 से 15 जुलाई 2025 तक सुबह 4:28/04:30 बजे रहेगा।
  • 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम जंक्शन एक्सप्रेस का 12 जनवरी 2025 से 10 जुलाई 2025 तक आगमन/प्रस्थान समय सुबह सुबह 9:46/09:48 बजे रहेगा।

मुंगावली स्टेशन पर यह ट्रेनें रुकेंगी

  • 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का 10 जनवरी से 08 जुलाई 2025 तक आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 10:18/10:20 बजे रहेगा।
  • 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस का 14 जनवरी से 12 जुलाई 2025 तक आगमन/प्रस्थान समय मध्य रात्रि 12:25/12:27 बजे रहेगा।
  • 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस का 11 जनवरी से 09 जुलाई 2025 तक आगमन/प्रस्थान समय सुबह 10:43/10:45 बजे रहेगा।
  • 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का 13 जनवरी से 11 जुलाई 2025 तक आगमन/प्रस्थान समय सायं 18:10/18:12 बजे रहेगा।
  • 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस का 14 जनवरी से 12 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय प्रातः 5:23/05:25 बजे रहेगा।
  • 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस का 15 जनवरी से 13 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय प्रातः 6:12/06:14 बजे रहेगा।
  • 20482 -भगत की कोठी हमसफ़र एक्सप्रेस का 12 जनवरी से 10 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय सायं 4:18/4:20 बजे रहेगा।

प्रायौगिक तौर पर शुरू किया है रेलवे ने यह हॉल्ट ।

बदरवास स्टेशन पर रुकेंगी यह ट्रेनें

20961 उधना जंक्शन-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 14 जनवरी से 12 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 10:04/10:06 बजे रहेगा। 20962 बनारस-उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 16 जनवरी से 14 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय सुबह 06:35/06:37 बजे रहेगा। 22193 दौंड जंक्शन-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 13 जनवरी से 11 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय रात्रि 9:04/9:06 बजे रहेगा। 22194 ग्वालियर -दौंड जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस का 11 जनवरी से 9 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय रात 7:18/7:20 बजे रहेगा।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Frelief-for-passengers-travelling-from-bhopal-to-ashok-nagar-mungaoli-134275149.html
#रलव #न #एकसपरस #टरन #क #दए #नए #हलट #भपल #स #अशक #नगर #मगवल #जन #वल #यतरय #क #मलग #सवध #दख #लसट #Bhopal #News