0

शाजापुर के कालापीपल में CM यादव का पहला दौरा: लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त और युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ करेंगे – shajapur (MP) News

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को शाजापुर जिले के कालापीपल का अपना पहला दौरा करेंगे। इस दौरान वे लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त के तहत 1.28 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 1570 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे।

.

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री कालापीपल से प्रदेशव्यापी स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का एक किलोमीटर लंबा रोड शो नायरा पेट्रोल पंप से शुरू होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर तक जाएगा। प्रशासन ने 200 बसों की व्यवस्था कर लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने की योजना बनाई है।

मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से तेलिया हनुमान मंदिर के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे और मंदिर के दर्शन के बाद कार्यक्रम स्थल की ओर जाएंगे। इस अवसर पर विधायक घनश्याम चंद्रवंशी कालापीपल को अनुविभाग का दर्जा, न्यायालय की स्थापना और सिविल अस्पताल व बड़े उद्योग की स्थापना जैसी प्रमुख मांगें रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं की घोषणा भी की जाएगी।

#शजपर #क #कलपपल #म #यदव #क #पहल #दर #लडल #बहन #यजन #क #20व #कसत #और #यव #शकत #मशन #क #शभरभ #करग #shajapur #News
#शजपर #क #कलपपल #म #यदव #क #पहल #दर #लडल #बहन #यजन #क #20व #कसत #और #यव #शकत #मशन #क #शभरभ #करग #shajapur #News

Source link