6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत मिल गई है। उन्हें गैर इरादत हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ा गया था। अब जाकर उन्हें जमानत की शर्तों पर छूट मिल गई है।
अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन 14 दिसंबर को उन्हें जमानत पर छोड़ा गया था। जमानत की शर्तों के अनुसार उन्हें हर रविवार को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगानी होती थी। साथ ही उन्हें विदेश यात्रा की भी अनुमति नहीं थी। अब हैदराबाद के नामपल्ली कोर्ट से जमानत की शर्तों पर छूट दी गई है। एक्टर अब विदेश यात्रा कर सकेंगे, साथ ही उन्हें हर हफ्ते हाजिरी भी नहीं लगानी पड़ेगी।
रविवार को हाजिरी लगाने से पहले अल्लू अर्जुन की लीगल टीम ने कोर्ट से अनुरोध किया था कि उन्हें शर्तों पर छूट दी जाए, जिस पर कोर्ट ने आज मंजूरी दे दी है। लीगल टीम ने रियायतों के लिए एक्टर की सुरक्षा का हवाला दिया था।
क्या है पूरा मामला?
फिल्म पुष्पाः द रूल 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज से पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था। प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन फैंस को सरप्राइज देने पहुंच गए। अल्लू को देखने के लिए इतनी भीड़ इकट्ठा हुई कि भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
भीड़ बेकाबू होने से कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और कई लोग बेहोश हो गए। इसी दौरान रेवती नाम की एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया।
भगदड़ की 3 तस्वीरें…
यह 4 दिसंबर की तस्वीर है, जब पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी।
भगदड़ मचने से कई लोग घायल होकर बेहोश हो गए थे। पुलिस ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की।
भगदड़ के दौरान बेहोश हो गया था श्रीतेज, अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस मामले में 6 दिसंबर को अल्लू अर्जुन समेत 18 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। गैर इरादत हत्या के आरोप में 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की उनके हैदराबाद स्थित घर से गिरफ्तारी हुई। उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की ज्यूजिशियल कस्टडी में भेज दिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान अल्लू अर्जुन।
एक्टर की लीगल टीम ने उनकी जमानत के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद उन्हें 50 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत की शर्तों पर छोड़ा गया था। हालांकि उन्हें 18 घंटे तक कस्टडी में रहना पड़ा था।
22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ हुई। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन से 31 दिसंबर को 3 घंटे तक पूछताछ हुई थी। हैदराबाद सेंट्रल जोन डीसीपी के नेतृत्व वाली टीम ने एक्टर से सवाल किए थे।
बयान रिकॉर्ड करवाकर निकलते हुए अल्लू अर्जुन।
7 जनवरी को घायल हुए बच्चे से मिलने पहुंचे थे अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन 7 जनवरी को हादसे में घायल हुए बच्चे से मुलाकात करने हैदराबाद के KIMS हॉस्पिटल पहुंचे थे। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच एक्टर करीब आधे घंटे तक अस्पताल में रुके। उनके साथ तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू भी मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने का भी ऐलान किया था।
घायल बच्चे से मुलाकात के लिए अपने घर से KIMS अस्पताल रवाना होते अल्लू अर्जुन।
अल्लू अर्जुन KIMS में बच्चे से मिलने तेलंगाना राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष दिल राजू के साथ पहुंचे थे।
अल्लू अर्जुन पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल पहुंचे थे।
Source link
#सधय #थएटर #भगदड #ममल #म #अलल #अरजन #क #बड #रहत #वदश #यतर #क #अनमत #मल #हर #हफत #पलस #सटशन #म #हजर #लगन #पर #भ #छट #मल
2025-01-11 12:24:29
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fallu-arjun-gets-big-relief-in-sandhya-theatre-stampede-case-134275875.html