0

मर्सिडीज की G 580 इलेक्ट्रिक SUV को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, 3 करोड़ रुपये का प्राइस

लग्जरी कार मेकर Mercedes Benz ने हाल ही में G 580 इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था। इस इलेक्ट्रिक SUV को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह कंपनी की लोकप्रिय G Wagon का इलेक्ट्रिक वर्जन है। G 580 EQ का प्राइस लगभग तीन करोड़ रुपये का है। कंपनी ने बताया है कि उसे इसके लिए मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही तक के ऑर्डर मिल चुके हैं। 

G 580 EQ का डिजाइन G Wagon के पेट्रोल और डीजल इंजन वाले वर्जन के समान है। इसमें राउंड हेडलैम्प और क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल हैं। इसके केबिन में डैशबोर्ड पर ट्विन स्क्रीन सेटअप दिया गया है। G 580 EQ में प्रॉपेलर थीम वाले एयर वेंट है। इसे पांच एक्सटीरियर कलर्स और सिंगल इंटीरियर कलर में पेश किया गया है। इसमें प्रत्येक व्हीकल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर है जिससे 579 bhp की पावर और 1,164 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। G 580 EQ का 116 kWh का बैटरी पैक सिंगल चार्ज में लगभग 473 किलोमीटर की रेंज देता है। इसका भार तीन टन से अधिक का है। इसे कम्प्लीटली बिल्ड यूनिट (CBU) के तौर पर लाया गया है। इसकी बैटरी को फास्ट चार्जिंग के इस्तेमाल से लगभग 32 मिनटों में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 

यह इलेक्ट्रिक SUV सिर्फ 4.7 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है। इसकी टॉप स्पीड 180 kmph की है। इसका केबिन इंटरनल कम्बश्चन इंजन (ICE) वाले वर्जन के समान है। हालांकि, इसमें इलेक्ट्रिक वर्जन के अनुसार कुछ अलग बटन दिए गए हैं। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 250 mm का है। इसमें G-Steering दिया गया है जिससे टर्निंग का रेडियस घटाने में सहायता मिलती है। G 580 EQ में स्टीयरिंग असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, स्पीड लिमिट असिस्ट और ट्रांसपेरेंट बोनट फंक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। 

पिछले वर्ष मर्सिडीज ने देश में अपनी सबसे अधिक वार्षिक सेल्स हासिल की है। कंपनी की बिक्री लगभग 19,565 यूनिट्स की रही है। इससे पिछले वर्ष की तुलना में यह लगभग 12.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। कंपनी को अपने मौजूदा व्हीकल्स के साथ ही नए लॉन्च किए गए मॉडल्स से भी ग्रोथ मिली है। पिछले वर्ष देश में मर्सिडीज ने 14 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए थे। इनमें नौ टॉप-एंड व्हीकल्स शामिल थे। कंपनी को मौजूदा वर्ष में ग्रोथ की रफ्तार जारी रहने की उम्मीद है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

ये भी पढ़े:
Electric Vehicles, Range, Demand, Battery, Market, Design, Features, Sales, Mercedes Benz, Bookings, SUV, G Wagon, Infotainment, EV, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#मरसडज #क #इलकटरक #SUV #क #मल #जरदर #रसपनस #करड #रपय #क #परइस
2025-01-11 14:43:47
[source_url_encoded