खरगोन पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले मुकेश सिंह छाबड़ा को गिरफ्तार कर 21 पिस्टल और निर्माण सामग्री जब्त की। मुकेश पिस्टल बनाकर जमीन में छिपाकर रखता था। मेटल डिटेक्टर से हथियार बरामद किए गए। आरोपित पर पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। कार्रवाई के दौरान 4.65 लाख के हथियार जब्त हुए।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 11 Jan 2025 11:00:33 PM (IST)
Updated Date: Sat, 11 Jan 2025 11:01:54 PM (IST)
HighLights
- पुलिस ने अवैध हथियार विक्रेता मुकेश सिंह छाबड़ा गिरफ्तार।
- 21 पिस्टल और निर्माण सामग्री 4.65 लाख रुपये जब्त।
- पिस्टल जमीन में गाड़कर ग्राहक मिलने तक छिपाता था।
नईदुनिया प्रतिनिधि, खरगोन : अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले मुकेश सिंह छाबड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे 21 पिस्टल और निर्माण सामग्री जब्त की गई है। आरोपित पिस्टल बनाकर ग्राहक मिलने तक छिपाने के लिए जमीन में गाड़कर रखता था।
यह राज उसने पांच पिस्टल के साथ पकड़े जाने पर खोला। इसके बाद पुलिस मेटल डिटेक्टर लेकर उस जगह पहुंची, जहां हथियार छिपाकर रखे थे। पुलिस ने आरोपित से 4 लाख 65 हजार रुपये मूल्य के हथियार जब्त किए हैं।
एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर भीकनगांव थाना पुलिस ने ग्राम शकरखेड़ी मवास्या रोड स्थित मोहनदड़ फाटा पर घेराबंदी की। इस दौरान अवैध हथियार निर्माण के गढ़ ग्राम सिगनूर की ओर से एक व्यक्ति आता नजर आया।
घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा
निगरानी रख रही टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा। उसने अपना नाम मुकेश सिंह छाबड़ा निवासी ग्राम सिगनूर बताया। तलाशी के दौरान मुकेश के पास से पांच देस पिस्टल मिलीं। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अवैध हथियार बनाकर गांव के पास झाड़ियों में छिपाकर रखने की जानकारी दी।
इसके बाद मुकेश को साथ ले जाकर उसकी निशानदेही पर शकरखेड़ी एवं सिगनूर के बीच झाड़ियों के बीच जमीन में गाड़कर रखे 10 देसी पिस्टल और 6 देसी कट्टे बरामद किए गए।
पूर्व में दर्ज हैं मामले
पुलिस के अनुसार मुकेश से अवैध हथियार निर्माण की सामग्री भी बरामद की गई है। उस पर पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। वह छिपकर हथियार बनाकर दूसरे लोगों से तस्करी करवाता था।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkhargone-smuggler-had-buried-21-guns-in-the-ground-in-khargone-weapons-recovered-with-the-help-of-metal-detector-8375830
#Khargone #News #जमन #म #गड #थ #बदक #क #जखर #मटल #डटकटर #क #मदद #स #हथयर #जबत