इंदौर एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए 15 जनवरी से एक और डायरेक्ट फ्लाइट(Indore to Hyderabad Flight) शुरू होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित यह उड़ान प्रतिदिन शाम को हैदराबाद से इंदौर आकर वापस हैदराबाद जाएगी। इसकी शुरुआत होने के बाद हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त उड़ान का विकल्प मिलेगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Sun, 12 Jan 2025 11:37:45 AM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Jan 2025 11:46:27 AM (IST)
HighLights
- शाम को हैदराबाद से इंदौर आकर वापस हैदराबाद जाएगी उड़ान।
- हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को मिलेगा अतिरिक्त उड़ान का विकल्प।
- अभी इंदौर से हैदराबाद के लिए तीन फ्लाइट पहले से चल रही हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर(Indore to Hyderabad Flight)। इंदौर एयरपोर्ट से बीते साल विंटर सीजन से शुरू हुआ नई उड़ान शुरू करने का सिलसिला जनवरी में भी जारी है। 15 जनवरी से विमान कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद के लिए सीधी उडा़न शुरू करेगी। यह उड़ान प्रतिदिन शाम को हैदराबाद से इंदौर आकर वापस हैदराबाद जाएगी।
इसकी शुरुआत होने के बाद हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त उड़ान का विकल्प मिलेगा।
देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा तीन घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन किया जा रहा है। 15 जनवरी से विमान कंपनी अपनी हैदराबाद की उड़ान शुरू कर रही है।
बुकिंग शुरू हो गई है
इसकी घोषणा बीते वर्ष दिसंबर में करने के साथ बुकिंग शुरू कर दी गई थी। विमान कंपनी के अनुसार उड़ान आईएक्स 2887 शाम 4.40 बजे हैदराबाद से रवाना होकर शाम 6.25 बजे इंदौर आएगी। वही वापसी में उड़ान आईएक्स 2889 शाम 6.55 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 8.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
हैदराबाद से है अन्य देशों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट
ट्रैवल्स एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हेमेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि हैदराबाद की उड़ान शुरू होने से यात्रियों को फायदा होगा। हैदराबाद से अन्य देशों की कनेक्टिंग उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों को भी इंदौर से हैदराबाद के लिए अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।
चार उड़ाने हो जाएगी
इंदौर से हैदराबाद के लिए वर्तमान में तीन उड़ाने विमान कंपनी इंडिगों द्वारा संचालित की जा रही है। यह उड़ाने इंदौर से दोपहर 12.40 बजे, शाम 6.25 बजे और रात्रि 7.30 बजे संचालित होती है। अब एयर इंडिया की उड़ान की शुरू होने से हैदराबाद के लिए चार उडा़ने हो जाएगी। यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मुहैया होगा।
लगातार बढ़ा रही घरेलू उड़ाने
एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा इंदौर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान के संचालन के बाद इस विंटर सीजन से लगातार घरेलू उड़ानें बढ़ाई जा रही है। हैदराबाद उडा़न शुरू होने के बाद विमान कंपनी की घरेलू उड़ानों की संख्या चार हो जाएगी। पिछले महीने कोलकाता, दिल्ली और बेंगलुरू की उड़ान शुरू की जा चुकी है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-indore-to-hyderabad-direct-flight-by-air-india-express-from-15-january-8375854
#इदर #स #हदरबद #क #लए #जनवर #स #शर #हग #एक #और #डयरकट #फलइट