0

फैक्ट्री से लौट रहे कर्मचारी को लूटा: तीन बाइक सवारों ​​​​​​​चाकू ने से किया हमला; मारपीट कर मोबाइल और 10 हजार कैश छीना – Ratlam News

रतलाम में शनिवार रात फैक्ट्री से काम कर अपने घर लौट रहे एक युवक के पर लूटेरों ने चाकू से हमला कर लूट की। बदमाश युवक से मोबाइल और 10 हजार कैश छीनकर ले गए।

.

जानकारी के अनुसार दिलीप नगर स्थित ऋषभ पॉलीकेम फैक्ट्री में काम करने लाला रोहित (22) रात करीब 10 बजे अपने घर जा रहा था। रास्ते में राम तौल कांटा के यहां बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोका। रोहित के साथ मारपीट की। फिर उस पर चाकू से वार जिससे उसके पेट में चोट लगी। वह जमीन पर गिर गया।

फिर तीनों बदमाशों ने उसे मारा, फिर उसकी जेब से पर्स निकाला और कैश और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना के बाद वहां से निकल रहे फैक्ट्री के कर्मचारी ने रोहित को देखा। फिर रोहित के दोस्तों परिजनों की जानकारी दी गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया।

रात में ही मामले की जानकारी स्टेशन रोड थाना पुलिस को दी गई। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

#फकटर #स #लट #रह #करमचर #क #लट #तन #बइक #सवर #चक #न #स #कय #हमल #मरपट #कर #मबइल #और #हजर #कश #छन #Ratlam #News
#फकटर #स #लट #रह #करमचर #क #लट #तन #बइक #सवर #चक #न #स #कय #हमल #मरपट #कर #मबइल #और #हजर #कश #छन #Ratlam #News

Source link