सोमवार सुबह छिंदवाड़ा में कोहरा छाया रहा
छिंदवाड़ा में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री था, वहीं सोमवार सुबह यह 11.8 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे, रात मे
.
दो दिन बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम वैज्ञानिक डॉ. शर्मा के अनुसार, आसमान साफ होने के 2 दिन के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। हालाकि अभी बादल छाए रहने से दिन और रात के टेम्प्रेचर में अंतर देखने को मिल रहा है।
पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाया तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादल छाए है। जिसके चलते रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अगले 24 घंटे में फिर से पारा लुढ़कने लगेगा।
#छदवड #म #सबह #स #छए #बदल #नयनतम #तपमन #म #आय #ममल #उछलद #दन #बद #पडग #कड़क #क #ठड #Chhindwara #News
#छदवड #म #सबह #स #छए #बदल #नयनतम #तपमन #म #आय #ममल #उछलद #दन #बद #पडग #कड़क #क #ठड #Chhindwara #News
Source link