खंडवा के ओंकारेश्वर रोड़ पर भोगावां गांव के पास एक खड़े ट्रक में आग अचानक लग गई। ट्रक में मिर्ची लोड थी, जो व्यापारी के मार्फत नासिक जा रही थी। ड्राइवर ने गांव के बाहर मेन रोड़ पर ट्रक को खड़ा कर दिया और बाहर ढाबे पर आकर सो गया। आग लगने के बाद लोगों ने ड
.
घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 1 बजे की है। भोगावां निवासी दौलतराम पटेल के मुताबिक, ट्रक में मिर्ची भरी थी, आग कैसे लग गई, कारण किसी को नहीं पता है। हालांकि, समय रहते आग को बुझा लिया गया।
आग बुझाने में किसान और ढाबे वालों ने मदद की। ट्रक ड्राइवर दिनेश भी भोगावां गांव का ही रहने वाला है। वह कि ट्रक को मेन रोड पर खड़ा कर बाहर सो गया था। सोमवार सुबह नासिक के लिए निकलने वाला था।
50 फीसदी मिर्ची बच गई, सुखाने में जुटे
ड्राइवर दिनेश ने बताया कि सनावद के व्यापारी ने आसपास के किसानों से मिर्ची खरीदी थी। वह ट्रक में मिर्ची लोड कर महाराष्ट्र के नासिक मंडी जा रहा था। आग लगने से ट्रक को कोई नुकसान नहीं हुआ। अचानक तेज आग पकड़ने से ऊपरी सतह पर रखी मिर्च जल गई।
हालांकि, 50 फीसदी मिर्च बच गई है। जो कि पानी के छिड़काव के कारण भीग गई है। मंगलवार सुबह से मिर्ची को सुखाने के लिए फैलाया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhandwa%2Fnews%2Fa-truck-loaded-with-chillies-going-to-nashik-caught-fire-134285818.html
#नसक #ज #रह #मरच #स #भर #टरक #म #लग #आग #ओकरशवर #रड #पर #टरक #खड़ #कर #स #गय #डरइवरखत #क #मटर #स #पय #कब #Khandwa #News