0

OnePlus Open 2 में होंगे धांसू फीचर्स और अपग्रेडेड डिजाइन, जानें क्या कुछ होगा खास

चीनी टेक दिग्गज OnePlus कथित तौर पर OnePlus Open 2 पर काम कर रहा है। हाल ही में चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर दो चीनी टिपस्टर्स ने आगामी Open 2 के बारे में काफी कुछ खुलासा किया है जो कि जो अक्तूबर 2023 में लॉन्च हुए OnePlus Open का अपग्रेड है। आगामी वनप्लस फोल्डेबल फोन ग्लोबल मार्केट में Oppo Find N5 का रीब्रांड है। आइए OnePlus Open 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर डिजाइन आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

आपको बता दें कि OnePlus और Oppo ने 2024 के रिलीज टाइमफ्रेम को आगे बढ़ा दिया है। अफवाहों के अनुसार, फोल्डेबल में टाइटेनियम के साथ एक नया और ज्यादा मजबूत डिजाइन होगा। यह बाजार में आने के बाद Honor Magic V3 से भी ज्यादा स्लिम फोल्डेबल फोन होगा। लेकिन डिजाइन में बदलाव के अलावा और भी बहुत कुछ नया होगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन में एक बेहतर ट्रिपल कैमरा हैसलब्लैड सिस्टम, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 6 हजार एमएएच की बैटरी, वायरलेस चार्जिंग और सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट मिलेगा।

एक टिपस्टर का मानना ​​है कि Oppo Find N5 को इस फरवरी में चीनी बाजार में पेश किया जाएगा, जबकि OnePlus Open 2 ग्लोबल मार्केट में सैमसंग और गूगल के फोल्डेबल स्मार्टफोन के दस्तक देने से ठीक पहले मार्च और जून के बीच में पेश किया जा सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

संबंधित ख़बरें

Source link
#OnePlus #Open #म #हग #धस #फचरस #और #अपगरडड #डजइन #जन #कय #कछ #हग #खस
2025-01-13 04:31:48
[source_url_encoded