दर्द से बिलखने लगी तो सीने से लगाया
पिता के मुताबिक बाइक रोकी और घायल बेटी को तुरंत रोड से उठाया। उसके सिर पर मामूली चोट थी। वह दर्द से रोने लगी तो सीने से लगा लिया। पत्नी के हाथ-पैर में चोट आई थी। पीछे से आ रहे कार सवार व्यक्ति ने पत्नी और बेटी को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की, लेकिन रविवार को डॉक्टर के अवकाश पर होने पर घायल बेटी का उपचार नहीं हो सका। हॉस्पिटल से बेटी को इंदौर के एमवायएच रेफर किया गया। यहां रात 10 बजे डॉक्टर ने बेटी को मृत घोषित कर दिया गया। संभवत: अंदरूनी चोट की वजह से मासूम की जान गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया है।
सावधानी रखें
बाइक के पहिए में महिलाओं की साड़ी या दुपट्टा उलझने की घटनाएं होती रहती हैं। बाइक पर सफर के दौरान इस मामले में सावधानी जरूरी है।
Source link
#बइक #क #चन #म #उलझ #सड़ #हथ #स #गर #मसम #मत #Women #saree #stuck #bike #chain #cover #month #baby #died
https://www.patrika.com/indore-news/women-saree-stuck-in-the-bike-chain-cover-4-month-old-baby-died-19314043