मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में युवक ने लोक निर्माण विभाग (PWD) में पदस्थ एक अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है। युवक बालाघाट का रहने वाला है, जिसकी शादी 2014 में हुई थी। अब पत्नी से तलाक का केस चल रहा है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 14 Jan 2025 10:10:34 AM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Jan 2025 10:11:19 AM (IST)
HighLights
- UPSC कोचिंग के लिए भोपाल आई थी युवती
- अधिकारी और युवती के फोटो भी हुए वायरल
- युवक ने PWD पर लगाया धमकाने का आरोप
नईदुनिया, भोपाल। लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छिंदवाड़ा निवासी एक युवक ने उसकी पत्नी से अधिकारी के संबंधों की बात कही है।
युवक का कहना है कि 2014 में उसका बालाघाट निवासी युवती से विवाह हुआ था। उसकी पत्नी करीब छह साल पहले यूपीएससी कोचिंग के लिए भोपाल आई थी। इस दौरान उसका संपर्क लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से हुआ था।
युवक ने बताया कि अब उसकी शादी अब टूटने की कगार पर है, जल्द ही तलाक होने वाला है, जिसका केस कोर्ट में चल रहा है। उसे जब उसकी पत्नी और अधिकारी के संबंधों की जानकारी हुई, तो उसने अधिकारी से बात की थी, तब अधिकारी ने फोन पर उसे धमकाया और कहा कि तू मेरा कुछ नहीं कर सकता है।
वायरल हुए फोटो को अधिकारी ने बताया AI जनरेटेड
- युवक ने कहा कि दोनों के कुछ फोटो वायरल हुए हैं, जिसे अधिकारी एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा निर्मित बता रहा है, लेकिन वास्तव में वे फोटो असली हैं, जो उन्होंने वाल्मीकि जयंती के दिन क्रिसेंट वाटर पार्क में खिंचवाए थे।
- इन आरोप पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन बंद कर लिया। उनको मैसेज भी किए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां भी क्लिक करें – सौरभ शर्मा से बड़ी शातिर निकली पत्नी दिव्या… दस्तावेजों में कहीं भी पति के नाम या सरनेम का जिक्र नहीं
दंपती ने पिया जहर, पति की मौत, पत्नी की हालत स्थिर
इस बीच, मध्य प्रदेश के सागर से भी पति-पत्नी से रिश्ते से जुड़ी खबर है। यहां जैसीनगर के बदौआ गांव में पति-पत्नी ने जहर पी लिया, जिसके बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। पत्नी की हालत अब स्थिर है।
बताया जा रहा है कि दोनों की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी। दोनों ने जहर किस कारण पिया, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार बदौआ गांव में रहने वाले 23 वर्षीय धर्मेंद्र पिता मुन्ना लाल पटेल 9 जनवरी को खेत पर बने अपने घर में पत्नी 24 वर्षीय पत्नी रानी के साथ अकेला था। शाम करीब साढ़े चार बजे खेत में काम कर रहे धर्मेंद्र के भाई ने मकान के अंदर से उल्टी करने की आवाज सुनी तो वह दौड़ कर अंदर गया, जहां देखा तो धर्मेंद्र और उसकी पत्नी रानी दोनों बदहवास हालत में पड़े हुए थे।
यह भी पढ़ें – पति को लगता था पत्नी का किसी के साथ अफेयर है, इसी शंका में डंडे से पीटकर ले ली जान
उसने तुरंत परिवार के लोगों को बुलाया और दोनों को सागर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां धर्मेंद्र की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ उल्टे उसकी हालत और बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिवार के लोग उसे भाग्योदय अस्पताल ले गए। जहां 12 जनवरी की शाम को धर्मेंद्र की मौत हो गई। वहीं बीएमसी में भर्ती उसकी पत्नी रानी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-pwd-officer-relationship-with-my-wife-when-complained-he-says-you-cannot-harm-me-youth-allegation-in-bhopal-8376105
#PWD #अधकर #क #मर #पतन #स #सबध #शकयत #करन #पर #बल #त #मर #कछ #नह #बगड #सकत #यवक #क #आरप #पर #भपल #म #हडकप