खंडवा शहर में चल रहे स्पा सेंटरों की जानकारी पुलिस को है। आनंद नगर स्थित स्पा सेंटर नया था, जो करीब एक माह पूर्व शुरू हुआ था। खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे कहते हैं कि इसके दस्तावेज पुलिस के पास नहीं थे, संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
By Ashwin Rathore
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 14 Jan 2025 06:52:37 PM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Jan 2025 07:18:16 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। शहर में पुलिस की बगैर जानकारी के लंबे समय से कई स्पा सेंटर चल रहे थे। सोमवार रात को आनंद नगर स्थित एक स्पा सेंटर पर कुछ बदमाशों ने विवाद कर मारपीट की।
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सात आरोपितों को राउंड अप कर लिया। वहीं तीन बदमाश फरार हो गए। मामले में पुलिस ने 11 आरोपितों के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज कर सात आरोपितों को गिरफ्तार किया।
मंगलवार को ही उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जमानत मिल गई। वहीं पुलिस तीन फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।
इधर, आनंद नगर स्थित स्पा सेंटर संचालक मयूर सेन के खिलाफ भी मोघट पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है।
- रात को स्पा सेंटर में हुए विवाद के बाद मंगलवार सुबह से सीएसपी अभिनव बारंगे एक्शन में दिखाई दिए। मोघट टीआइ धीरेश धारवाल, साइबर सेल टीआई गायत्री सोनी सहित टीम को लेकर सीएसपी शहर में निकले और जगह-जगह चल स्पा सेंटरों पर जांच की।
- इस दौरान स्पा सेंटरों पर ग्राहक मसाज कराते हुए भी पाए गए। सभी स्पा सेंटरों में पुलिस ने जांच की, लेकिन इनमें से किसी भी सेंटर पर कोई अनैतिक गतिविधि नहीं पाई गई।
- उल्लेखनीय है कि शहर में लंबे समय से कई स्पा सेंटर संचालित हैं, लेकिन पुलिस के पास इनके दस्तावेज संबंधी कोई जानकारी नहीं हैं। सीएसपी ने सभी संचालकों को दस्तावेज लेकर थाने बुलवाया है।
Spa Center Gwalior: ग्वालियर में स्पा सेंटर के अंदर मिले 12 केबिन, मसाज के नाम पर हो रहा था गंदा काम
बाहर से आई हैं लड़कियां, पुलिस को आधार कार्ड तक नहीं दिए
- मंगलवार को पुलिस ने तीन स्पा सेंटरों की जांच की। इनमें बाहर से आईं लड़कियां भी थीं, लेकिन संचालकों ने न तो पुलिस को स्पा संचालन के संबंध में कोई दस्तावेज दिए थे।
- न ही लड़कियों और यहां के अन्य कर्मचारियों की कोई जानकारी दी थी। सीएसपी ने एक स्पा संचालक से रजिस्टर मांगा।
- इस पर उसने कहा कि सारा काम ऑनलाइन हैं और दस्तावेज कंप्यूटर में हैं। इस पर सीएसपी ने कहा कि सारे दस्तावेज लेकर थाने आओ।
भोपाल में 15 स्पा सेंटर्स से पकड़े गए थे लड़के-लड़कियां, लेडी कांस्टेबल सहित दो पुलिस वालों ने की वसूली
हर तीन माह में बदल रहे कर्मचारी
- स्पा सेंटरों पर जो कर्मचारी काम कर रहे हैं, उनमें से अधिकतर नेपाल आदि स्थानों से आई लड़कियां हैं। कुछ युवक बंगाल से आए हैं।
- पुलिस ने जांच के दौरान जब स्पा वालों से पूछताछ की तो इसमें उन्होंने ये बात बताई। लड़कियों के आधार कार्ड मांगने पर कर्मचारियों ने कहा कि ये बाहर से आई है और हर दो-तीन माह में स्टाफ बदलते रहता है।
- इस पर सीएसपी ने कहा कि दस्तावेज लेकर तुम्हारे मालिक को भेजना, तुम लोगों को क्या भरोसा आज हो, कल यहां से चले जाओगे।
मकान मालिक और स्पा सेंटर संचालक पर इसलिए केस
- कोई भी संस्था या व्यक्ति जो अपने मकान में किरायदार रखता है या किसी प्रकार का कार्यालय संचालित करता है तो किरायदार और कार्यलय के संबंध में पुलिस को सूचना देनी होती है।
- कार्यालय या अन्य किसी संस्था में कोई कर्मचारी बाहर से आए हुए तो उनके दस्तावेज भी पुलिस को देने होते हैं।
- लेकिन इस मामले में न तो मकान मालिक और न ही स्पा संचालक ने पुलिस को कोई जानकारी दी थी। यहां विवाद हुआ, इसके बाद शहर में शांति भंग हुई।
- इसे देखते हुए पुलिस ने मकान मालिक और स्पा संचालक दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की।
बीट प्रभारी पर उठ रहे सवाल
आंनद नगर में उक्त स्पा सेंटर करीब एक माह से चल रहा था, लेकिन बीट प्रभारी को इसकी भनक तक नहीं थी, इस पर बीट पर नजर रखने और यहां एक्टिव रहने को लेकर बीट प्रभारी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने बीट प्रभारी पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है।
ये था पूरा मामला
आनंद नगर स्थित स्पा सेंटर में रात करीब नौ बजे 10 से 11 लोग आए और मसाज कराने की बात कही। इस पर संचालक ने उन्हें कहा कि स्पा बंद हो चुका है। इस पर वे लोग भड़क गए और संचालक व काम करने वाली लड़कियों के साथ मारपीट की। इसके बाद यहां पुलिस पहुंची। पूरा मामला रात करीब एक बजे तक चला।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fkhandwa-spa-centers-were-running-rampantly-girls-had-come-from-outsidethen-police-came-to-know-when-incident-happened-8376155
#सप #सटर #धडलल #स #चल #रह #थ #बहर #स #आई #थ #लडकय…फर #कड #हआ #त #पलस #क #पत #चल