मकर संक्रांति के दिन चाइनीज मांझे से एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब यातायात थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी संतोष कुमार मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के आगमन की तैयारियों में व्यस्त थे।
.
घटना के अनुसार, संतोष कुमार पुरानी कृषि उपज मंडी में बैरिकेड्स लगाने के बाद स्कूटी से लौट रहे थे। पीतलमील ओवर ब्रिज से गुजरते वक्त अचानक उनके गले में चाइनीज मांझा फंस गया। मांझे की तेज धार से उनके गले में गहरी चोट आई और खून निकलने लगा। मांझे को निकालने के प्रयास में उनके हाथ में भी चोट लग गई।
वापस ड्यूटी पर लौटे साथी पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि, घटना के कुछ घंटों बाद ही संतोष कुमार अपनी ड्यूटी पर बस स्टैंड क्षेत्र में लौट आए। उन्होंने इस घटना को सामान्य बताते हुए कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
चाइनीज मांझे पर लगा है प्रतिबंध उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने पहले ही चाइनीज मांझे के उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। प्रशासन लगातार लोगों को इसके खतरों के प्रति जागरूक कर रहा है, लेकिन फिर भी कुछ लोग इसका उपयोग कर रहे हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है।
#चइनज #मझ #स #पलसकरम #घयल #सकट #स #ज #रह #थ #गरदन #म #फस #डर #मकर #सकरत #पर #परतबध #क #बवजद #हआ #इसतमल #Vidisha #News
#चइनज #मझ #स #पलसकरम #घयल #सकट #स #ज #रह #थ #गरदन #म #फस #डर #मकर #सकरत #पर #परतबध #क #बवजद #हआ #इसतमल #Vidisha #News
Source link