0

बुजुर्ग दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: डॉक्टर बोले- उल्टी-दस्त का बहाना बनाकर लाए परिजन, 4 घंटे में गई जान – Shivpuri News

परिजनों ने पोस्टमार्टम तक नहीं करवाया।

शिवपुरी में एक बुजुर्ग दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मथना गांव के महाराज आदिवासी (65) और उनकी पत्नी कलिया आदिवासी (60) को मंगलवार को उनके परिजन उल्टी-दस्त की शिकायत पर रन्नौद स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे।

.

स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अक्षय शर्मा ने बताया कि दंपती को जब अस्पताल लाया गया, वे बेहोशी की हालत में थे। उन्होंने कहा कि परिजनों के दावे के अनुसार दंपती को शाम 4 बजे से उल्टी-दस्त की शिकायत थी, लेकिन महज 3-4 घंटों में उनका ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल इतना गिर जाना असामान्य है। डॉक्टरों को उल्टी-दस्त के कोई स्पष्ट लक्षण भी नहीं दिखे।

डॉक्टर ने किया पुलिस को सूचित मामले को संदिग्ध मानते हुए डॉक्टरों ने तुरंत रन्नौद पुलिस को सूचित किया और दंपती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर फरार हो गए।

घटना के दिन ही गांव लौटे थे बेटे जांच में सामने आया कि दंपती के बेटे घटना के दिन ही गांव लौटे थे, जो आमतौर पर बाहर रहते हैं। माना जा रहा है कि मौत का असली कारण छिपाने के लिए परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करवाया। रन्नौद थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं।

#बजरग #दपत #क #सदगध #परसथतय #म #मत #डकटर #बल #उलटदसत #क #बहन #बनकर #लए #परजन #घट #म #गई #जन #Shivpuri #News
#बजरग #दपत #क #सदगध #परसथतय #म #मत #डकटर #बल #उलटदसत #क #बहन #बनकर #लए #परजन #घट #म #गई #जन #Shivpuri #News

Source link