टिकटॉक पर क्या चाहता है अमेरिका
भारत की तरह ही अमेरिकी सरकार भी टिकटॉक को उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा मान रही है। रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका ने टिकटॉक की पैरंट कंपनी बाइटडांस को दो रास्ते दिए हैं।
पहला कि वह अमेरिका में अपना बिजनेस किसी और को बेच दे। दूसरा रास्ता है 19 जनवरी 2025 तक अमेरिका में अपना कामकाज बंद करना। अगर बाइटडांस अमेरिका का बिजनेस बेचने पर आगे बढ़ती है तो उसे 100 दिनों तक का टाइम दिया जा सकता है।
क्या Elon Musk खरीदेंगे टिकटॉक
मीडिया रिपोर्टों में ऐसे कयास हैं कि अमेरिका में टिकटॉक का बिजनेस एलन मस्क (Elon Musk) खरीद सकते हैं। दुनिया के सबसे धनी आदमी को इस बिजनेस को खरीदने में मुश्किल भी नहीं आएगी। वह पूर्व में ट्विटर को खरीदकर उसे एक्स में बदल चुके हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि टिकटॉक को एक्स के साथ इंटीग्रेट किया जा सकता है। हालांकि टिकटॉक के स्पोक्सपर्सन ने मस्क को अमेरिकी बिजनेस बेचने की बात को पूरी तरह से खारिज किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#TikTok #हग #अमरक #म #बन #लग #दसर #चन #ऐप #डउनलड #कर #रह #जन #नम
2025-01-15 11:48:42
[source_url_encoded