मध्य प्रदेश भाजपा ने बड़वानी जिले में बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है। राजपुर विधानसभा क्षेत्र के जुलवानिया गांव के अजय यादव को जिला भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया गया है। यह नियुक्ति बुधवार रात को भाजपा प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर की सहमति से की गई
.
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लिया, जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी और अंतरसिंह आर्य शामिल हैं।
संगठन की ओर से नियुक्त पत्र जारी किया गया है।
2005 से पार्टी से जुड़े
अजय यादव का राजनीतिक अनुभव काफी समृद्ध है। वे 2016 से भाजपा जिला महामंत्री के रूप में कार्यरत थे और 2011 से 2016 तक भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे। 2023 में उन्होंने राजपुर विधानसभा संयोजक और 2024 में लोकसभा चुनाव संयोजक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे पहले, 2005 से 2010 तक जनपद पंचायत राजपुर के उपाध्यक्ष और 2007 से 2012 तक कृषि सहकारी समिति जुलवानिया में बैंक डायरेक्टर के पद पर रहे।
पैदल कावड़ यात्रा से मिली नई पहचान
सामाजिक क्षेत्र में यादव की विशेष पहचान है। श्री राम धर्म जागरण समिति के माध्यम से पिछले 17 सालों से वे सैकड़ों जनजातीय कार्यकर्ताओं के साथ जुलवानिया से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तक पांच दिवसीय पैदल कावड़ यात्रा का आयोजन करते आ रहे हैं। उनकी इस सामाजिक सक्रियता ने उन्हें क्षेत्र में एक मजबूत पहचान दिलाई है।
सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ अजय यादव।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbarwani%2Fnews%2Fajay-yadav-became-barwani-bjp-district-president-134299010.html
#बडवन #बजप #जल #अधयकष #बन #अजय #यदव #स #परट #स #जड #सल #स #जनजतय #कषतर #म #सकरय #Barwani #News