Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. उनकी वापसी से ग्लोबल लेवल पर हड़कंप मच गया है. यूरोप, कनाडा, और चीन जैसे देश ट्रंप की नीतियों को लेकर असमंजस में हैं, जबकि भारत और सऊदी अरब जैसे देश ट्रंप की जीत से खुश नजर आ रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप की अंतरराष्ट्रीय संबंधों को व्यापारिक दृष्टिकोण ने यूरोप और नाटो देशों में चिंता पैदा कर दी है. ट्रंप के रूस और चीन के प्रति मैत्रीपूर्ण रवैये ने पश्चिमी देशों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है. यूरोपीय काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (ECFR) और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक सर्वे के अनुसार, यूरोप में ट्रंप को लेकर नेगेटिविटी ज्यादा देखने को मिल रही है, जबकि भारत और सऊदी अरब जैसे देश उन्हें एक नए अवसर के रूप में देख रहे हैं.
भारत में ट्रंप की जीत से उत्साह
सर्वे के अनुसार, भारत में 82 फीसदी लोग ट्रंप की जीत से खुश हैं. भारतीयों का मानना है कि ट्रंप की व्यावसायिक नीति से भारत को अधिक फायदेमंद हो सकता है. पिछले प्रशासन के दौरान यूरोप पर अधिक ध्यान केंद्रित था, जबकि ट्रंप के आने से भारत को अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश के नए अवसर मिल सकते हैं.
यूरोप की चिंता
ट्रंप के रवैये ने यूरोपीय देशों को चिंतित कर दिया है. नाटो सहयोगियों के प्रति उनका सख्त रवैया और रूस को अधिक छूट देने की धमकी ने यूरोप में असुरक्षा का माहौल बना दिया है. यूरोप में केवल 28 फीसदी लोग ट्रंप की जीत से खुश हैं, जबकि 50 फीसदी से अधिक यूके और अन्य यूरोपीय देशों में उनकी वापसी से नाखुश नजर आ रहे हैं.
ट्रंप के विवादित बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को डेनमार्क से जोड़ने, कनाडा को अपने देश में मिलाने और पनामा को अपने कब्जे में करने जैसे विवादास्पद बयान दिए हैं. इन बयानों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खलबली मचा दी है और उनके नेतृत्व में संभावित अराजकता का संकेत दिया है.
वैश्विक स्तर पर ट्रंप की नीतियां
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले दुनिया भर में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं. जहां भारत जैसे देश ट्रंप के व्यावसायिक दृष्टिकोण से खुश हैं, वहीं यूरोप और अन्य पश्चिमी देशों में उनके वापस आने से असुरक्षा की भावना है. ट्रंप की नीतियां वैश्विक स्तर पर नए समीकरण बना सकती हैं, जिनका प्रभाव आने वाले समय में देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: जुआ खेलने के नाम पर कर दी धोखाधड़ी तो चीनी नागरिक का कर लिया किडनैप, नेपाल में चार भारतीय गिरफ्तार
Source link
https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Fus-newly-elected-president-donald-trump-inauguration-global-reactions-india-and-saudi-arab-2863794
#डनलड #टरप #क #शपथ #गरहण #स #पहल #दड #भरत #और #सऊद #अरब #म #खश #क #लहर