0

पिता और भाई मार देंगे… तनु की चीखें सिस्टम ने की अनसुनी, समझाने पहुंची पुलिस के सामने की हत्या

ग्वालियर की लड़की ने प्रेमी से शादी करने की जिद में हत्या से पहले इंटरनेट पर वीडियो डाला था। वीडियो में उसने जान का खतरा बताया था, लेकिन पुलिस ने उसकी गुहार को अनसुना कर दिया। इसके बाद पिता और भाई ने पुलिसकर्मियों के सामने उसकी हत्या कर दी।

By Anurag Mishra

Publish Date: Wed, 15 Jan 2025 08:10:19 PM (IST)

Updated Date: Thu, 16 Jan 2025 08:08:55 AM (IST)

आरोपी पिता ने बेटी तनु की हत्या की गई।

HighLights

  1. पुलिस ने उसकी सुरक्षा की मांग को किया अनसुना।
  2. पिता व भाई ने हत्या के बाद पुलिस को भी धमकाया।
  3. लिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। परिवार वालों की मर्जी से शादी करने से इंकार कर प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी ग्वालियर की तनु गुर्जर ने हत्या से पहले इंटरनेट पर वीडियो डाला था। इसमें 20 वर्षीय तनु ने मां-बाप और रिश्तेदारों से जान का खतरा बताया था।

वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को महाराजपुरा थाने की महिला आरक्षक और काउंसलर उनके घर पहुंचे। तनु पुलिस वालों से कहती रही कि उसको कभी भी पिता और भाई मार सकते हैं। इनके इरादे बहुत खतरनाक हैं, लेकिन उसकी गुहार को पुलिसकर्मियों ने अनसुना कर दिया।

नतीजा तनु की मौत हो गई। बेटी के प्रेम पर नफरत पाले बैठे पिता और भाई ने पुलिस के सामने ही कट्टे निकालकर तनु की चार गोलियां मारकर हत्या कर दी। अचानक इस घटना से पुलिसकर्मी भी दहल गए। तनु के मरने के बाद उन्हें मामले की संवेदनशीलता का अंदाजा हुआ।

पुलिस की लापरवाही से गई जान

तनु की जान पुलिस की लापरवाही और मामले को हलके में लेने की वजह से चली गई। वह तनु की गुहार को सुनती और उसको सुरक्षा उपलब्ध करा देती, तो हत्यारोपियों को उसकी जान लेने का मौका ही नहीं मिल पाता।

naidunia_image

ये था पूरा मामला

  • बता दें कि ग्वालियर शहर के पिंटो पार्क इलाके में रहने वाली तनु गुर्जर अपने प्रेमी आगरा निवासी भीकम मावई से शादी करना चाहती थी। एक ही समाज से होने के बावजूद परिवार प्रेम-विवाह के लिए तैयार नहीं था।
  • ढाबा संचालक पिता ने तनु की शादी भिंड निवासी भारतीय वायुसेना में सार्जेंट तय कर दी। 18 जनवरी को शादी थी। इससे पहले तनु ने एक वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया।
  • इसमें वह कह रही है कि उसकी शादी दबाव डालकर दूसरी जगह कराई जा रही है। उसकी जान जाती है तो परिवार उसका जिम्मेदार होगा। वीडियो सामने आने पर महाराजपुरा थाने की पुलिस घर पहुंची। युवती और उसके परिजनों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान पिता महेश गुर्जर और चचेरे भाई राहुल गुर्जर ने हत्या कर दी।
  • हत्यारों के सिर पर इस कदर खून सवार था कि तनु को गोली मारने के बाद भागते समय उन्हें पुलिस कर्मियों ने रोका, तो उन्होंने सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार पर भी कट्टा तान दिया। इससे पुलिसकर्मी भी दहशत में आ गए।

ये खबर भी पढ़ें- हत्या से ठीक पहले पुलिस ने कहा था- तनु को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा… ग्वालियर कांड में खुलासा

काउंसलिंग के दौरान कर दी हत्या

महाराजपुरा के सीएसपी नागेंद्र का कहना है कि यह परिवारिक मामला था, इसलिए पुलिस टीम समझाने को घर पहुंची थी। टीम काउंसलिंग कर रही थी। इसी दौरान युवती का पिता व चचेरा भाई गुस्से में आया और गोलियां मारकर हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-gwalior-honor-killing-father-brother-shot-and-killed-daughter-infront-of-police-tanu-love-with-agra-boy-8376773
#पत #और #भई #मर #दग.. #तन #क #चख #ससटम #न #क #अनसन #समझन #पहच #पलस #क #समन #क #हतय