0

मंडला में हार्ट पेशेंट बुजुर्ग को किया गया एयरलिफ्ट: आयुष्मान कार्डधारक को जबलपुर से पहुंचाया गया दिल्ली, वेदांत अस्पताल में चल रहा इलाज – Mandla News

पीएमश्री एयर एम्बुलेंस योजना के तहत मंडला में बम्हनी के 88 वर्षीय मरीज को मिला निशुल्क इलाज

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पीएमश्री एयर एम्बुलेंस योजना के तहत पहली बार किसी मरीज को लाभ मिला है। बम्हनी निवासी 88 वर्षीय श्याम सुंदर अग्रवाल को गंभीर हृदय समस्या के कारण एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के वेदांत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

.

आयुष्मान कार्ड ने दी निशुल्क सुविधा

मरीज की स्थिति को देखते हुए जबलपुर के निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर किया। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरोते ने बताया कि श्याम सुंदर के पास आयुष्मान कार्ड होने के कारण उन्हें यह सुविधा बिना किसी शुल्क के प्रदान की गई।

जबलपुर से एयर एम्बुलेंस के जरिए पहुंचाया गया दिल्ली

आयुष्मान भारत योजना से गंभीर मरीजों को लाभ

जिला अस्पताल की टीम के सहयोग से मरीज को जबलपुर से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली पहुंचाया गया, जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दी जा रही यह सेवा गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित हो रही है। यह पहला मामला मंडला जिले में पीएमश्री एयर एम्बुलेंस योजना की सफलता को दर्शाता है।

#मडल #म #हरट #पशट #बजरग #क #कय #गय #एयरलफट #आयषमन #करडधरक #क #जबलपर #स #पहचय #गय #दलल #वदत #असपतल #म #चल #रह #इलज #Mandla #News
#मडल #म #हरट #पशट #बजरग #क #कय #गय #एयरलफट #आयषमन #करडधरक #क #जबलपर #स #पहचय #गय #दलल #वदत #असपतल #म #चल #रह #इलज #Mandla #News

Source link