इंदौर में माहेश्वरी प्रीति क्लब द्वारा बुधवार को आयोजित त्रिवेणी भक्ति संगम में आयोजन किया गया। वेद मंत्रों के बीच भगवान श्री राम दरबार और हनुमानजी का विशेष पूजन-अर्चन किया गया। मंदिर को मोगरा, गुलाब सहित विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया और भगवान
.
कार्यक्रम की विशेषता रही भव्य शोभायात्रा, जिसमें राम-सीता के रूप में विजय-विजया न्याती की प्रस्तुति और हनुमान बने कलाकार ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। भक्तगण हाथों में धार्मिक ध्वज लेकर यात्रा में शामिल हुए।
संस्था के अध्यक्ष मुकेश कचोलिया और मुख्य समन्वयक गोपाल न्याती के अनुसार, सभी श्रद्धालुओं ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप पारंपरिक वेशभूषा धारण की। पुरुषों ने धोती-कुर्ता और महिलाओं ने पीली व केसरिया साड़ियां पहनी। कार्यक्रम में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए ऑडियो-विजुअल माध्यम से सुंदरकांड का पाठ किया गया, जिसके साथ विशेष नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गईं।
145 दंपतियों द्वारा की गई सामूहिक महाआरती के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में बसंत खटोड़, सत्यनारायण मंत्री, अनिल तोतला, दिनेश न्याती, दामोदर असावा, दिनेश परवाल, मनोज जाखेटिया, अतुल माहेश्वरी, शशांत न्याती सहित कई वरिष्ठ समाजजन उपस्थित रहे।
#इदर #म #महशवर #परत #कलब #क #आयजन #फल #बगल #म #रम #दरबर #और #हनमनज #क #दरशन #दपतय #न #क #महआरत #Indore #News
#इदर #म #महशवर #परत #कलब #क #आयजन #फल #बगल #म #रम #दरबर #और #हनमनज #क #दरशन #दपतय #न #क #महआरत #Indore #News
Source link