वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही इजरायल और हमास के बीच गाजा में हुए संघर्ष विराम समझौते पर सहमति बनने का श्रेय ले रहे हैं। व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आवास सह कार्यालय) ने ट्रंप के पश्चिम एशिया दूत को महीनों से जारी वार्ता में शामिल किया था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, ट्रंप ने बिना समय गवाए यह दावा किया कि वह इस समझौते के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं, जिसका अंतिम विवरण अभी तय ही किया जा रहा है। इस बीच, बाइडेन ने जोर देकर कहा कि यह समझौता मई के अंत में उनके द्वारा निर्धारित योजना की स्पष्ट रूपरेखा के तहत किया गया।
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर क्या कहा?
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘यह युद्ध विराम समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही संभव हो पाया, क्योंकि हमारी जीत ने पूरी दुनिया को संकेत दिया कि मेरा प्रशासन शांति चाहेगा और सभी अमेरिकियों एवं हमारे सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समझौतों पर बातचीत करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि अमेरिकी और इजरायली बंधक लौटकर अपने परिवारों और प्रियजनों से मिलेंगे।’’
ट्रंप और बाइडेन ने क्या कहा
ट्रंप ने कहा कि दोहा, कतर में वार्ता में हिस्सा लेने वाले उनके नवनिर्वाचित पश्चिम एशिया दूत स्टीव विटकॉफ ‘‘इजरायल और हमारे सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’’ वहीं, बाइडेन ने कहा कि ‘‘इस कार्य को पूरा करने के प्रयासों में मेरे कूटनीतिक प्रयास कभी नहीं रुके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ना सिर्फ हमास पर पड़ रहे अत्यधिक दबाव और लेबनान में युद्ध विराम तथा ईरान के कमजोर होने के बाद बदले क्षेत्रीय समीकरण का परिणाम है, बल्कि यह दृढ़ एवं मेहनत वाली अमेरिकी कूटनीति का भी फल है।’’ (एपी)
यह भी पढ़ें:
जो बाइडेन ने जाते-जाते ट्रंप को जमकर सुनाया, जानिए Farewell Speech में क्या कहा
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने इजरायल-हमास संघर्ष विराम समझौते का किया स्वागत, जानें क्या कहा
Latest World News
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Fisrael-hamas-ceasefire-agreement-donald-trump-and-joe-biden-gave-their-own-credit-arguments-2025-01-16-1105792
#इजरयलहमस #सघरष #वरम #समझत #क #शरय #लन #क #मच #हड #कय #बल #टरप #और #बइडन #India #Hindi