गुना के चांचौड़ा बीनागंज वन परिक्षेत्र में प्रशासन ने 600 कर्मियों और 60 बुलडोजर की मदद से 900 बीघा वनभूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई। वज्र वाहन, एंबुलेंस और अग्निशमन यंत्रों के साथ यह कार्रवाई की गई। राजस्थान और आसपास के जिलों से बुलडोजर मंगाए गए।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Thu, 16 Jan 2025 05:14:04 PM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Jan 2025 05:14:04 PM (IST)
HighLights
- चांचौड़ा बीनागंज में 900 बीघा वनभूमि मुक्त।
- 600 कर्मियों और 60 बुलडोजरों का बड़ा दल।
- वज्र वाहन, एंबुलेंस और अग्निशमन यंत्र तैनात।
नईदुनिया प्रतिनिधि, गुना। गुना जिले के चांचौड़ा बीनागंज वन परिक्षेत्र में वनभूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। वन, राजस्व और पुलिस विभाग के 600 कर्मियों का दल मौके पर पहुंचा। 60 बुलडोजरों की मदद से खेड़ी कमलपुर और देदला क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाकर 900 बीघा वनभूमि को मुक्त किया गया।
दल-बल के साथ पहुंचा था प्रशासनिक अमला
इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, जिसमें वज्र वाहन, एंबुलेंस, अग्निशमन यंत्र और अश्रु गैस की व्यवस्था शामिल थी। कार्रवाई के लिए गुना, राघौगढ़, राजगढ़ ब्यावरा, सुठालिया और राजस्थान के मनोहर थाना से अतिरिक्त बुलडोजरों की व्यवस्था की गई। यह अभियान अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ प्रशासन की सख्ती और वन क्षेत्र की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए नईदुनिया के साथ।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-a-team-of-60-bulldozers-and-600-personnel-in-guna-administrative-staff-freed-900-bighas-of-forest-land-8376911
#बलडजर #और #करमय #क #दल #परशसनक #अमल #न #मकत #करई #बघ #वनभम