आरोपित दंपती ने झूठा अनुबंध कर रुपये ले लिए।जिंदल को धमकाया और कहा कि व्यापारियों के करोड़ों रुपये ले चुका है।तुम्हारे रुपयों से ही सुपारी देकर हाथ पैर तुड़वा दूंगा।आरोपित ने एक्सीडेंट करवाने की भी धमकी दी।
By Mukesh Mangal
Publish Date: Thu, 16 Jan 2025 06:41:45 PM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Jan 2025 06:52:50 PM (IST)
HighLights
- इंदौर में मकान का सौदा कर 1.10 करोड़ ठगे।
- आरोपी कारोबारी पत्नी सहित गिरफ्तार हुआ।
- पैसे लेकर ग्राहकों को पीटने की धमकी दी।
नईदुनिया प्रतिनिधि,इंदौर। 1 करोड़ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामलें में भंवरकुआं पुलिस ने अनाज कारोबारी आशीष जैन और उसकी पत्नी रवीना जैन को गिरफ्तार किया है। दंपती पर बैंक में गिरवी मकान का सौदा कर रुपये हड़पने का आरोप है। आरोपित सुपारी देकर हाथ पैर तुड़वाने की धमकी देता था।
Cyber Fraud: इंटरनेट कनेक्शन लगवाने के नाम पर शिक्षक से धोखाधड़ी, मामला दर्ज
- अग्रवाल नगर निवासी अनाज कारोबारी पुरुषोत्तम मदनलाल जिंदल ने जोन-4 के डीसीपी ऋषिकेश मीणा को शिकायत दर्ज करवाई थी।
- एसआई देवेंद्र मिश्रा ने जांच कर गुरुवार को आशीष जैन और रवीना को अग्रवाल नगर से गिरफ्तार कर लिया। फरियादी ने अग्रवाल नगर स्थित मकान का 2 करोड़ 25 लाख रुपये में सौदा किया था।
- आशीष ने उक्त मकान बैंक में गिरवी रखा था। पुरुषोत्तम ने 26 फरवरी को साठ लाख रुपये चेक के माध्यम से दिए। 40 लाख रुपये 23 मार्च को जमा करवा दिए।
- 1 करोड़ 10 लाख रुपये लेकर आरोपितों ने अनुबंध कर लिया। आशीष का छावनी अनाज मंडी में आशीष इंटरप्राइजेस और रवीना का महावीर ट्रेडिंग के नाम से अनाज का कारोबार है।
- कुछ समय बाद जाहिर सूचना से पता चला आशीष की बहन सीमा और समता भी हिस्सेदार है।
MP में अब तक के सबसे बड़े Cyber Fraud नेटवर्क का खुलासा, दो हजार करोड़ तक की ठगी की आशंका
Source link
#बक #म #गरव #मकन #क #कर #डल #सदरपय #लकर #बल #हथपर #तडव #दग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-a-businessman-who-cheated-a-man-of-rs-1-point-10-crore-by-selling-a-house-in-indore-was-arrested-along-with-his-wife-8376927