0

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर चलती कार में लगी आग: कुछ देर में गाड़ी जलकर खाक; शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका – Indore News

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर गुरुवार रात एक चलती कार में आग लग गई।

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर गुरुवार रात एक चलती कार में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।

.

फायर ब्रिगेड के अनुसार, रात करीब 7:45 बजे मिडफ्लाइट रेस्टोरेंट के पास चलती कार में आग लगने की खबर मिली। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर रवाना हुई। आग की सूचना पर एरोड्रम थाने के जवान भी पहुंचे और वहां जमा भीड़ को हटाया।

पुलिस के मुताबिक, कार में कौन सवार था, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, कार के बोनट में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं निकला था। इसके बाद पूरी कार में आग पकड़ ली।

#इदर #क #एयरपरट #रड #पर #चलत #कर #म #लग #आग #कछ #दर #म #गड़ #जलकर #खक #शरट #सरकट #स #आग #लगन #क #आशक #Indore #News
#इदर #क #एयरपरट #रड #पर #चलत #कर #म #लग #आग #कछ #दर #म #गड़ #जलकर #खक #शरट #सरकट #स #आग #लगन #क #आशक #Indore #News

Source link