विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने गुरुवार को दावा किया कि सौरभ शर्मा की परिवहन विभाग में फर्जी नियुक्ति तत्कालीन परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कराई थी। 14 सितंबर 2016 को लिखी गई एक सरकारी नोटशीट सार्वजनिक करते हुए कटारे ने खुलासा किया कि
.
इस नोटशीट में तत्कालीन ग्वालियर कलेक्टर के 12 अगस्त 2016 को शासन को लिखे एक पत्र का भी हवाला दिया था।
कटारे ने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह ने सौरभ को पूरा संरक्षण दिया था। सौरभ के स्व. पिता स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ थे। स्वास्थ्य विभाग में पद खाली नहीं होने पर किसी अन्य विभाग में भी उसे संविदा नौकरी देनी थी, लेकिन भूपेंद्र सिंह ने परिवहन में उसे नौकरी दिलाई और अपनी विधानसभा खुरई के मालथौन समेत समरसा, करहल, नहर, चिरुला जैसी चेकपोस्ट का प्रभार दिलाया।
लोकायुक्त को शिकायत करेंगे
कटारे ने एक वीडियो भी दिखाया जिसमें भूपेंद्र सिंह कह रहे हैं कि मंत्री को आरक्षक की नियुक्ति का अधिकार ही नहीं है। फिर किस आधार पर और किस कारण से एक आरक्षक को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने उन्होंने नोटशीट लिखी थी। कटारे ने दावा किया कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति में सत्यप्रकाश नामक एक शख्स की भी भूमिका थी, जिसका खुलासा भी जल्द करेंगे।
कटारे ने कहा कि सौरभ के परिवार का एक व्यक्ति पहले से सरकारी नौकरी में था, इस कारण नियमानुसार उसे अनुकंपा नियुक्ति दी ही नहीं जा सकती थी। सौरभ ने इस संबंध में झूठा हलफनामा दिया था, जिसकी जांच नहीं कराई गई। कटारे ने कहा कि जल्द ही वे इस मामले में भूपेंद्र सिंह की भूमिका की लोकायुक्त में साक्ष्यों के साथ शिकायत करेंगे।
#कटर #न #कह #परवहन #म #भपदर #न #ह #करई #थ #सरभ #क #नयकत #Bhopal #News
#कटर #न #कह #परवहन #म #भपदर #न #ह #करई #थ #सरभ #क #नयकत #Bhopal #News
Source link