0

पिता की सलाह पर छोड़ दिया था नॉन-वेज: विंदू दारा सिंह बोले- हनुमान के किरदार के लिए मिली थी चेतावनी; कई नियमों का पालन किया

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर विंदु दारा सिंह ने हाल ही में ‘जय वीर हनुमान’ शो में हनुमान का रोल निभाने के अपने अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वे अपने पिता की विरासत को जीवित रखना चाहते हैं। दरअसल, विंदु के पिता दारा सिंह ने रामानंद सागर के रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाई थी।

विंदु ने ‘जस्ट बात’ चैनल पर बातचीत में कहा, ‘मेरे पिता ने मुझे कहा कि हनुमान का किरदार निभाना आसान नहीं है। इसके लिए कुछ कड़े नियम होते हैं। उन्होंने कहा कि जब तुम यह किरदार निभाओ, तो तुम्हें नहाना होगा, प्रार्थना करनी होगी और मांसाहारी खाना नहीं खाना होगा। उन्होंने मुझे चेतावनी दी थी कि मांसाहारी खाने से दूर रहना।

इसके अलावा, मन में कोई भी बुरी सोच नहीं होनी चाहिए। इन सभी बातों का पालन करने के बाद ही मुझे इस रोल को पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ निभाने की सलाह दी। उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया, तो हनुमान जी की लात लगेगी और तुम हमेशा याद रखोगे।

विंदु की मानें तो हनुमान जी का कपड़ा और बातें उन्हें बहुत ताकत और ऊर्जा महसूस कराती थीं। यह अनुभव सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि उनके पिता दारा सिंह के लिए भी था जब उन्होंने हनुमान का किरदार निभाया था।

विंदु ने अपने पिता दारा सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि हनुमान का किरदार ने उनके जीवन में गहरा असर डाला था। उन्होंने कहा कि रामायण खत्म होने के कई साल बाद भी उनके पिता सोते समय हनुमान के संवाद बोलते थे।

खबरें और भी हैं…

Source link
#पत #क #सलह #पर #छड़ #दय #थ #ननवज #वद #दर #सह #बल #हनमन #क #करदर #क #लए #मल #थ #चतवन #कई #नयम #क #पलन #कय
2025-01-17 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fdara-singh-asked-son-vindu-to-quit-non-veg-food-before-playing-hanuman-134304455.html