एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर लिस्टिंग हई है। इससे Galaxy A26 5G के जल्द देश में लॉन्च होने का संकेत मिला है। इस स्मार्टफोन में 8 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज हो सकती है। इस स्मार्टफोन का साइज 164 x 77.5 x 7.7 mm और भार लगभग 209 ग्राम का हो सकता है। Galaxy A25 5G में 6.5 इच फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ था।
इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस वर्ष लॉन्च होने वाले सैमसंग के Galaxy S25 Ultra में 200 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। हाल ही में एक लीक में बताया गया था कि सैमसंग 500 मेगापिक्सल का कैमरा भी अपने डिवाइसेज में लाने की तैयारी कर रही है।
टिप्सटर Jukanlosreve (@Jukanlosreve) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दावा किया था कि सैमसंग के Galaxy डिवाइसेज के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा डिवेलप किया जा रहा है। इसके साथ ही Apple के iPhones के लिए यह PD-TR-Logic कन्फिग्रेशन में थ्री-लेयर इमेज सेंसर पर भी कार्य कर रही है। इस इमेज सेंसर को अगले वर्ष लॉन्च होने वाली iPhone 18 सीरीज में इस्तेमाल किया जा सकता है। सैमसंग की Galaxy S25 सीरीज में Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है।
Source link
#Samsung #जलद #लनच #कर #सकत #ह #Galaxy #A26 #BIS #क #वबसइट #पर #हई #लसटग
2025-01-17 10:53:47
[source_url_encoded